श्योपुर। विजयपुर नगर पालिका के जाटव मोहल्ला थाने के पास लगा पुराना नीम का पेड़ तेज आंधी की वजह से गिर गया. पेड़ गिर जाने से दो बिजली के पोल भी टूट गए, जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र की बिजली बंद हो गई है. वार्डवासियों ने सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने के लिए नगर परिषद को जानकारी दी, तो अधिकारियों ने लापरवाही भरा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, 'अभी अमला नहीं हैं, कल पेड़ हटाया जाएगा.' हालांकि मौके पर पटवारी जायजा लेने पहुंची, लेकिन वहीं रटा-रटाया जवाब दिया गया.
बिजली आपूर्ति रही बांधित
तेज हवा से कई घरों के टीन और छप्पर उड़ गए. सबसे अधिक नुकसान थाने के पास नीम का पेड़ गिरने से हुआ है. पेड़ गिरने से दो बिजली के पोल भी इसकी चपेट में आ गए. हालांकि इस हादसे के समय बिजली बंद थी, इसलिए बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पेड़ और पोल के सड़क पर गिरने से रास्ता अवरुद्ध तो हुआ ही साथ ही बिजली व्यवस्था भंग हो गई है. इलाके में बिजली आपूर्ति बांधित रही.
नगर पालिका ने दिखाई लापरवाही
इस संबंध में नगरपालिका की लापरवाही भरे रवैया के चलते वार्ड वासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बिना लाइट के रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि नगर परिषद के कर्मचारी इस तरह की आपातकालीन सेवा नहीं दे पा रहे हैं, तो फिर उनका नौकरी करने का क्या लाभ हैं. इस समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने एसडीएम और तहसीलदार से शिकायत भी की है.