श्योपुर। पाली हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना बगडुआ बिजली फीडर के पास की है. आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर ही है.
जानकारी के मुताबिक तीनों युवक श्योपुर से पुट्टी करने का काम करके लौट रहे थे. तीनों युवक बाइक पर सवार थे और अपने गांव मानपुर लौट रहे थे. तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद से ही आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है.