श्योपुर। रेत माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम पर हमला हो गया. टीम जैसे ही रेत से भरे ट्रैक्टर- ट्रॉली को पकड़ा, वैसे ही माफिया के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने टीम के गेमरेंज ऑफिसर आरआर अटल सहित अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता व धक्का-मुक्की की. जिसके बाद फिर आरोपी गेंमरेंज ऑफिसर पर एंट्री के रूप में हर महीने मोटी रकम लेने के आरोप लगाकर ट्रैक्टर ट्रॉली छीन कर मौके से फरार हो गए. आरोपियों के निकल जाने के बाद टीम के अधिकारियों ने मानपुर थाना पुलिस में मामले की शिकायत की है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रेत से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली छुड़ा ले गए
घटना श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के जैनी गांव की है. जहां गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे चंबल नदी के रामेश्वर घाट से रेत भरकर भोगीका तिराहे की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम ने मानपुर थाना क्षेत्र के जैनी गांव के पास रोक कर पकड़ लिया, वह उसे कार्रवाई करने के लिए मानपुर थाने पर लेकर जाने ही वाले थे. इससे पहले मौके पर रेत माफिया के लोग पहुंच गए, जिन्होंने ना सिर्फ टीम से ट्रैक्टर ट्रॉली को छीना बल्कि, उनसे धक्का-मुक्की और गाली-गलौज भी कर डाली. साथ ही गेम रेंज ऑफिसर आरआर अटल पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुले शब्दों में कहा कि, जब आप हमसे हर महीने रिश्वत के रूप में मोटी रकम ले रहे हो तो फिर हमारे ट्रैक्टर को क्यों पकड़ रहे हो.
जब्त वाहन छुड़ाने के लिए 15 मिनट तक फायरिंग करते रहे रेत माफिया
रेत माफिया का यह बयान राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग टीम के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है. शिकायत के बाद मानपुर थाना पुलिस ने एक रेत माफिया के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी. श्योपुर एसडीओपी रामतिलक मालवीय का कहना है कि, आज अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने गई घड़ियाल टीम से अभद्रता करके ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए जिनके खिलाफ मानपुर थाने में घड़ियाल विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.