श्योपुर। नशे के खिलाफ चलाई जा रही पुलिस की मुहिम की पोल सोमवार को उस समय खुल गई, जब नशे का कारोबार करने वाले एक 14 साल के किशोर ने स्मैक का नशा करने वाले युवक को चाकू मार दिया. युवक खरीदी गई स्मैक के रुपए नहीं दे रहा था, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
नशे का यह कारोबार पर्यटक स्थल बंजारा डैम (रेस्ट हाउस) पर चलता था, जहां से नशे की लत में डूबे युवक स्मैक के खरीदते थे. इमरान भी यहीं से नशा खरीदता था. इमरान पर स्मैक खरीदी के पुराने रुपए बाकी थे. सोमवार को जब वह स्मैक लेने आया तो किशोर और इमरान के बीच पुराने पैसों को लेकर विवाद हो गया, जिसमे किशोर ने इमरान के पीठ में चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया.
SDOP टीआर मालविय का कहना है कि दोनों के बीच दो सौ रुपये उधार को लेकर कोई बात हुई, जिस पर किशोर ने इमरान को चाकू मार दिया. मामले में घायल के बयान के आधार पर पड़ताल शुरू कर दी गई है और किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.