ETV Bharat / state

नशा के कारोबारी ने नशेड़ी युवक को मारा चाकू, पुराने उधार को लेकर था विवाद - बंजारा डैम

श्योपुर बीते दिन नशे का करोबार करने वाले एक किशोर ने एक नशेड़ी युवक को चाकू मार दिया. दोनों के बीच में पुराने उधार को लेकर विवाद हुआ था.

किशोर ने नसेड़ी युवक को मारा चाकू
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 10:45 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 2:09 PM IST

श्योपुर। नशे के खिलाफ चलाई जा रही पुलिस की मुहिम की पोल सोमवार को उस समय खुल गई, जब नशे का कारोबार करने वाले एक 14 साल के किशोर ने स्मैक का नशा करने वाले युवक को चाकू मार दिया. युवक खरीदी गई स्मैक के रुपए नहीं दे रहा था, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

किशोर ने नसेड़ी युवक को मारा चाकू

नशे का यह कारोबार पर्यटक स्थल बंजारा डैम (रेस्ट हाउस) पर चलता था, जहां से नशे की लत में डूबे युवक स्मैक के खरीदते थे. इमरान भी यहीं से नशा खरीदता था. इमरान पर स्मैक खरीदी के पुराने रुपए बाकी थे. सोमवार को जब वह स्मैक लेने आया तो किशोर और इमरान के बीच पुराने पैसों को लेकर विवाद हो गया, जिसमे किशोर ने इमरान के पीठ में चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया.

SDOP टीआर मालविय का कहना है कि दोनों के बीच दो सौ रुपये उधार को लेकर कोई बात हुई, जिस पर किशोर ने इमरान को चाकू मार दिया. मामले में घायल के बयान के आधार पर पड़ताल शुरू कर दी गई है और किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

श्योपुर। नशे के खिलाफ चलाई जा रही पुलिस की मुहिम की पोल सोमवार को उस समय खुल गई, जब नशे का कारोबार करने वाले एक 14 साल के किशोर ने स्मैक का नशा करने वाले युवक को चाकू मार दिया. युवक खरीदी गई स्मैक के रुपए नहीं दे रहा था, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

किशोर ने नसेड़ी युवक को मारा चाकू

नशे का यह कारोबार पर्यटक स्थल बंजारा डैम (रेस्ट हाउस) पर चलता था, जहां से नशे की लत में डूबे युवक स्मैक के खरीदते थे. इमरान भी यहीं से नशा खरीदता था. इमरान पर स्मैक खरीदी के पुराने रुपए बाकी थे. सोमवार को जब वह स्मैक लेने आया तो किशोर और इमरान के बीच पुराने पैसों को लेकर विवाद हो गया, जिसमे किशोर ने इमरान के पीठ में चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया.

SDOP टीआर मालविय का कहना है कि दोनों के बीच दो सौ रुपये उधार को लेकर कोई बात हुई, जिस पर किशोर ने इमरान को चाकू मार दिया. मामले में घायल के बयान के आधार पर पड़ताल शुरू कर दी गई है और किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

Intro:एंकर
श्योपुर-नशे के खिलाफ चलाई जा रही पुलिस की मुहिम की पोल सोमवार को उस समय खुल गई जब एक नशे का कारोबार करने वाले किशोर ने स्मैक का नशा करने वाले युवक को खरीदी गई स्मैक के रुपए नहीं देने पर चाकू मार दिया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

Body:विओ-1
बंजारा डैम के ऊपर बसी कच्ची बस्ती हसनपुर हवेली में रहने वाला 14 वर्षीय किशोर अली पुत्र स्मैक बेचने का काम करता है। वह स्मैक बेचने का काम पर्यटक स्थल बंजारा डैम (रेस्ट हाउस) पर करता है। यहां पर वह नशे की लत में लगे युवकों को स्मैक के पैकेट बेचता है। हसनपुर हवेली में ही रहने वाले इमरान भी अली से स्मैक खरीदकर नशा करता था। इमरान पर स्मैक खरीदी के पुराने रुपए बाकी थे। सोमवार को जब वह अली के पास स्मैक लेने आया तो अली ने यह कहते हुए इमरान को फटकार लगा दी, की नशा करने का शौक रखते हो तो जेब में रुपए भी रखा करो। पहले की उधारी चुकाओ बाद में नगद से स्मैक ले जाओ। इस बात पर दोनों में ऐसी कहा सुनी हुई कि अली इमरान के पीठ में चाकू मार दिया जो उसकी कमर में लगा। चाकू मारने के बाद अली मौके से फरार हो गया। और इमरान को परिजन अस्पताल ले लाए। पुलिस ने भी इस मामले में घायल के बयान लेकर पड़ताल शुरू कर दी हैConclusion:
विओ-2
टी आर मालविय का कहना है कि अली ने इमरान मो दोसो रुपये उधार दिए थे तो पैसे को लेकर कोई बात हुई तो अली ने इमरान को चाकू मार दिया जिससे इमरान घायल होगया ओर जिला अस्पताल से कोटा रेफर कर दिया है अली पर धारा 307 की कार्य बाई की गई है।
बाइट-टी आर मालविय(sdop)
बाइट-सहीद इमरान का भाई
Last Updated : Oct 15, 2019, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.