श्योपुर। जिले के आनंद नगर इलाके में 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जहां परिवार में मातम का माहौल है. ये मामला जिला पंचायत के पीछे आनंद नगर का है जहां पर युवती ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वही जब मृतक के पिता जब उसके कमरे में गए तो उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला. जिसके बाद जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
एसडीओपी राम तिलक मालवीय ने बताया की मृतका की शादी होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी टल गई. वही युवती ने ये कदम क्यों और किन कारणों के चलते उठाया है इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जो तथ्य निकलकर आते है उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.