श्योपुर। जंगल की जमीन पर अतिक्रमण को रोकने पहुंची वन विभाग टीम पर आदिवासी समाज ने हमला कर दिया.(Sheopur Tribal Society Attacked Forest Department Team) हमले का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. (Sheopur Forest Department Team Attacked Video) वीडियो में महिला, पुरुष एक साथ लाठी-डंडे, धारदार हथियार लिए नजर आ रहे हैं.
धारदार हथियार से टीम पर हमला: मामला गसवानी थाना इलाके के सहसराम गांव के पास जंगल से सटी हुई वन विभाग की जमीन का है. (Sheopur Forest Department Team) यहां सोमवार शाम 4 बजे वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि, सहसराम गांव के पास विभाग की जमीन पर आदिवासी समाज के लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. इस पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण कर रहे आदिवासी समाज के लोगों को समझाकर अतिक्रमण करने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन अतिक्रमणकारी लाठी-डंडे लेकर वन कर्मियों से बहस करने लगे, उन्हें धमकाने लगे. इस बात का विरोध वन कर्मियों ने किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडे, पत्थर और धारदार हथियार से टीम पर हमला कर दिया. हमले में वन विभाग की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. (Sheopur Crime News)
जांच में जुटी पुलिस: इस हमले में एक वनकर्मी और दो चौकीदार घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल वन कर्मियों का कहना है कि, जंगल में ये लोग जमीन को जोतने का काम कर रहे थे. मौके पर पहुंचे तो आदिवासी समाज के लोगों ने महिलाओं के साथ एकत्रित होकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. फिलहाल वन विभाग की टीम ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. (Sheopur Tribal Society Attacked Forest Department Team)