ETV Bharat / state

पढ़ाई के डर से भाग गए चारों नाबालिग छात्रों को पुलिस ने किया रेस्क्यू, दिल्ली से लाए गए श्योपुर - सरस्वती शिशु मंदिर

श्योपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुए चारों नाबालिग छात्रों को दिल्ली से रेस्क्यू किया गया है. श्योपुर की बड़ोदा थाना पुलिस बच्चों को दिल्ली से श्योपुर ले आई है और उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है.

घर से भाग गए बच्चों को पुलिस ने ढूंढा
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:42 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 10:32 AM IST

श्योपुर। दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुए 4 नाबालिग छात्रों को बड़ोदा थाना पुलिस ने ढूंढ निकाला है. दरअसल इन बच्चों को पढ़ाई में मन नहीं लगता था, इसी वजह से ये घर से लापता हो गए थे. इस घटना का खुलासा एसपी नागेन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता में किया.

घर से भाग गए बच्चों को पुलिस ने ढूंढा

मामला बड़ोदा थाना क्षेत्र का है. चारों लापता बच्चे सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ते थे. पढ़ाई के डर से चारों स्कूल जाने के बदले गायब हो गए. चारों छात्र काम की तलाश में दिल्ली पहुंच गए, लेकिन उन्हें वहां काम नहीं मिला. वहीं जब एक बच्चे ने अपने अन्य मित्र से बात करने के लिए फोन ऑन किया, तो पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर लिया और छात्रों को रेस्क्यू कर लिया गया.

एसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ोदा थाने की टीम और साइबर सेल की टीम ने चारों छात्रों को 48 घंटे में ढूंढ निकाला है. बता दें कि चारों नाबालिगों ने घर से 25 हजार रुपए भी चोरी किए थे.

श्योपुर। दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुए 4 नाबालिग छात्रों को बड़ोदा थाना पुलिस ने ढूंढ निकाला है. दरअसल इन बच्चों को पढ़ाई में मन नहीं लगता था, इसी वजह से ये घर से लापता हो गए थे. इस घटना का खुलासा एसपी नागेन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता में किया.

घर से भाग गए बच्चों को पुलिस ने ढूंढा

मामला बड़ोदा थाना क्षेत्र का है. चारों लापता बच्चे सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ते थे. पढ़ाई के डर से चारों स्कूल जाने के बदले गायब हो गए. चारों छात्र काम की तलाश में दिल्ली पहुंच गए, लेकिन उन्हें वहां काम नहीं मिला. वहीं जब एक बच्चे ने अपने अन्य मित्र से बात करने के लिए फोन ऑन किया, तो पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर लिया और छात्रों को रेस्क्यू कर लिया गया.

एसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ोदा थाने की टीम और साइबर सेल की टीम ने चारों छात्रों को 48 घंटे में ढूंढ निकाला है. बता दें कि चारों नाबालिगों ने घर से 25 हजार रुपए भी चोरी किए थे.

Intro:एंकर
श्योपुर-दो दिन पहले संदिग्द परिस्थितियों में घर से लापता हुएचारो नाबालिक छात्रों को बड़ोदा थाना पुलिस ने ढूढ़ निकाला है छात्र आगे की पढ़ाई न करने की बजह से घर से लापता हुई थी जिसका खुलासा sp नगेन्द्र सिंह ने प्रेस बर्ता करके किया है।
Body:विओ-1
मामला बड़ोदा थाना कस्बे के है जहाँ अमित शर्मा,सोनू,बिष्णु शर्मा,निक्की मीणा करो मित्र थे सरस्वती शिशु मंदिर में पडते थे तभी चारो ने पलाइन बनाया और घर से स्कूल के बहाने गायब होगये चारो छात्र दिल्ली पहुच गए और काम की तलाश की तो नाबालिक होने के नाते किसी ने भी काम पर नही रखा तो फिर सोनू ने अपना मोबाइल चालू किया ओर दिल्ली में रह रहे अपने दोस्त को कॉल किया तभी पुलिस मोबाइल ट्रेश कर लिया और छात्रों को पकड़ ने में आसानी मिली।
Conclusion:विओ-2
पुलिस आधीक्षक नागेंद्र सिंह का कहना है कि हमारे बड़ोदा थाने की टीम ने साइबर सेल की टीम ने चार छात्रों को 48 घंटे में ढूढ निकाला है ओर छात्रों ने घर से 25 हजार रुपये चोरी करके लेगये थे जो बीते 48 घंटे में खत्म कर दिए साथ ही कहा कि बच्चों से जब बात की तो बताया कि हमे कोई काम नही मिला अगर कोई काम मिलता तो हम घर नही आते हमारे दाड़ी ओर मूछें आने के बाद ही घर आते थे।
बाइट-नागेंद्र सिंह (पुलिस आधीक्षक )
Last Updated : Oct 19, 2019, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.