श्योपुर। जिले में कुनो नेशनल पार्क के अंदर स्टाफ क्वार्टर के निर्माण के लिए खुदाई चल रही थी. इसी दौरान मजदूरों को सिक्के मिले हैं, जो दो शताब्दी से अधिक पुराने बताए जाते हैं. पालपुर रियासत के वंशज गोपाल सिंह ने बताया है कि पालपुर गढी उनके पूर्वजों की है. पूरा मामला कोर्ट में चल रहा है, वन विभाग के अधिकारियों को वहां खुदाई करने का कोई अधिकार नहीं है, लेकिन उन्होंने खुदाई करके कानून का मजाक बनाया है. वहां जो भी संपत्ति मिली है उसकी कोई सूचना उन्होंने नहीं दी है.
खेल खेल में बच्चों के हाथ लगा खजाना, चांदी के 282 ब्रिटिश कालीन सिक्के मिले, जानें कहां का है मामला
पालपुर रियासत के वंशज ने सिक्कों पर जताया अधिकार: गोपाल सिंह ने कहा कि नियम के अनुसार संपत्ति और खजाना हमारा है, जिसे वन विभाग को हमारे सुपुर्द करना चाहिए. इस बारे में कूनो वन मंडल के डीएफओ प्रकाश वर्मा से फोन पर बात की गई तो पहले तो वह कहने लगे कि, वह पालपुर में ही हैं, जब उनसे खुदाई के दौरान खजाना निकलने के बारे में सवाल किया तो कहने लगे कि, सूचना मिली है, हकीकत क्या है यह पता लगाकर आपको बताता हूं.
(अपडेट जारी है)