श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर के एक गांव में अज्ञात बीमारी फैलने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. 7 मरीजों की हालत नाजुक देख ग्रामीण उन्हें अस्पताल लेकर जाने लगे. लेकिन, उफनते हुए नाले ने उनका रास्ता रोक लिया. ऐसी परिस्थिति में ग्रामीण मरीजों को लेकर अस्पताल नहीं जा सके. उपचार की कमी की वजह से दो मरीजों ने दम तोड़ दिया. नाले का उफान कम होने के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके गंभीर मरीजों को विजयपुर के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया है.
अज्ञात बीमारी की चपेट में सेवापुर गांव: मामला विजयपुर विकास खंड क्षेत्र के सेवापुर गांव का है. जहां पिछले 2 दिनों से अज्ञात बीमारी ग्रामीणों पर कहर ढा रही है. ग्रामीणों को बुखार, खांसी, जुखाम के अलावा उल्टी-दस्त की समस्या है. लेकिन, बरसाती नाले ने उस वक्त ग्रामीणों का रास्ता रोक लिया जब गंभीर मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाना जरूरी था. नाले में उफान आने की वजह से मरीज समय रहते अस्पताल नहीं पहुंच सके. सेवापुर के बाबू आदिवासी और हरकिशन आदिवासी नाम के दो मरीजों की गांव में ही मौत हो गई. इन मरीजों की मौत के बाद गांव में मातम के साथ-साथ हड़कंप की स्थिति बन गई क्योंकि, पूरे गांव के करीब 50 से ज्यादा मरीज इस बीमारी की चपेट में है.
एक दर्जन से गांवों में 300 से ज्यादा लोग बीमार: विजयपुर इलाके के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है, जिसके चलते एक दर्जन से ज्यादा गांवों में 300 से ज्यादा लोग बीमार हैं. 50 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक है. जिन्हें इलाके के सरकारी अस्पतालों से लेकर झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिको पर भर्ती करवाकर उनका उपचार कराया जा रहा है. हालातों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने ग्वालियर मेडिकल कॉलेज की एक टीम को भी विजयपुर बुलवा लिया है. जिनके द्वारा कैंप लगाकर मरीजों का इलाज करने का काम किया जाएगा.
गांव में भेजी गईं टीमें: मरीजों के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों को उल्टी दस्त की समस्या है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. लेकिन, अभी उन्हें ज्यादा फायदा नहीं मिला है. इधर मरीजों की मौत के पर विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा का कहना है कि 2 मरीजों की मौत की खबर के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग और रेवेन्यू विभाग की टीमें भेजी गई हैं. जहां भी इस तरह की सूचना मिल रही है वहां हमारी टीमें काम कर रही हैं.
(Sheopur Unknown Disease) (50 Sick Due to spread of unknown disease in Sheopur)