श्योपुर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) रविवार को दोपहर श्योपुर पहुंचे, जहां वो पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान की बेटी की शादी में शामिल हुए. इस दौरान विद्युत मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर और पीडब्लूडी मंत्री सुरेश राठखेड़ा सहित अन्य भाजपाई व जिले के कलेक्टर-एसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
श्योपुर से खास नाता
इस दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, श्योपुर जिला उनके परिवार के बेहद करीब रहा है. उन्होंने अपनी दादी स्व. राजमाता सिंधिया और अपने पिता कैलाशवासी स्व. माधवराव सिंधिया को भी याद करते हुए कहा कि, 1960 के जमाने में कोई श्योपुर आता भी नहीं था तब मेरी पूज्य दादी और मेरे पिता यहां अक्सर आया करते थे, उन दोनों का योगदान इस क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए सदैव स्मरण रहेगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले ढाई सौ वर्षों में श्योपुर जिले में आवदा बांध, छोटी रेल लाइन जैसे कई विकास कार्य प्रगति से हुए हैं.
बहुत क्षमता है श्योपुर में
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि श्योपुर को राष्ट्र पटल पर जल्द पहुंचाया जाए. चम्बल एक्सप्रेस-वे (Chambal Expressway), ब्रॉडगेज लाइन (broad gauge line) के अलावा हमारी कोशिश है कि कूनो पालपुर में चीता जल्द-से-जल्द हम लोग लेकर आएं. उन्होंने कहा कि पहले मध्यप्रदेश में कुल 424 फ्लाइट्स प्रतिवर्ष चलती थीं, उस मध्यप्रदेश में अब प्रतिमाह 850 फ्लाइट्स चल रही हैं. अब हम 11 शहरों से जुड़ गए हैं.