ETV Bharat / state

एंटी भू-माफिया मुहिम से प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचा 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, कार्रवाई पर उठे सवाल

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 2:06 AM IST

Updated : Jan 7, 2020, 7:37 AM IST

सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस के को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा के नेतृत्व में 11 सदस्यीय सिख प्रतिनिधिमंडल को एंटी भू-माफिया मुहिम से प्रभावित गांवों का दौरा करने भेजा है.

Narendra Saluja questioned the administration's action
सिख समाज से मिले नरेंद्र सलूजा

श्योपुर। अतिक्रमण के दौरान सिख समाज को टारगेट करने के आरोप लगने के बाद खड़ा हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे रोकने सीएम कमलनाथ ने सिख समाज का एक प्रतिनिधि मंडल श्योपुर भेजा है. कांग्रेस को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा के नेतृत्व में आए 11 सदस्यीय सिख प्रतिनिधियों ने कराहल के गांवों में जायजा लेने के बाद अधिकारियों से मुलाकात की.

नरेंद्र सलूजा ने सिख समाज से की मुलाकात

नरेंद्र सलूजा ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सलूजा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है कि कार्रवाई के नाम पर किसी समुदाय विशेष के लोगों को टारगेट किया जाए. उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाए. उन्होंने कहा कि सरकार केवल माफिया से प्रदेश को मुक्त करने के लिए अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि भूमाफिया सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से इमारतें बना रहे हैं और अवैध कब्जा कर रखा है, उन पर कार्रवाई करने का आदेश है.

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रशासन द्वारा कराहल इलाके में एंटी माफियाओं पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ सिख समुदाय के 14 परिवारों पर कार्रवाई की गई. उनकी फसलें उजाड़ी गई, घर तोड़कर सरकार की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई. जिसमें निचले स्तर के अधिकारियों की भूमिका है जो बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है. सलूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के संज्ञान में जब यह पूरा मामला सामने आया. तो उन्होंने तुरंत निर्देशित किया कि मैं सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर मौके पर जाऊं. किसी के साथ अन्याय व भेदभाव नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें बताया कि उनकी यह कार्रवाई गलत है. कहीं न कहीं गरीब तबके के लोगों को और एक समुदाय विशेष को टारगेट किया जा रहा है. इस पर कलेक्टर ने 44 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. किसी व्यक्त या समुदाय विशेष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लेकिन सलूजा ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल खडे करते हुए इसे गलत बताया है. गौरतलब है कि नरेन्द्र सलूजा को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा श्योपुर जिले के हालात जानने के लिए यहां भेजा गया है. वे इस पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौपेंगे.

श्योपुर। अतिक्रमण के दौरान सिख समाज को टारगेट करने के आरोप लगने के बाद खड़ा हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे रोकने सीएम कमलनाथ ने सिख समाज का एक प्रतिनिधि मंडल श्योपुर भेजा है. कांग्रेस को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा के नेतृत्व में आए 11 सदस्यीय सिख प्रतिनिधियों ने कराहल के गांवों में जायजा लेने के बाद अधिकारियों से मुलाकात की.

नरेंद्र सलूजा ने सिख समाज से की मुलाकात

नरेंद्र सलूजा ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सलूजा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है कि कार्रवाई के नाम पर किसी समुदाय विशेष के लोगों को टारगेट किया जाए. उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाए. उन्होंने कहा कि सरकार केवल माफिया से प्रदेश को मुक्त करने के लिए अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि भूमाफिया सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से इमारतें बना रहे हैं और अवैध कब्जा कर रखा है, उन पर कार्रवाई करने का आदेश है.

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रशासन द्वारा कराहल इलाके में एंटी माफियाओं पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ सिख समुदाय के 14 परिवारों पर कार्रवाई की गई. उनकी फसलें उजाड़ी गई, घर तोड़कर सरकार की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई. जिसमें निचले स्तर के अधिकारियों की भूमिका है जो बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है. सलूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के संज्ञान में जब यह पूरा मामला सामने आया. तो उन्होंने तुरंत निर्देशित किया कि मैं सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर मौके पर जाऊं. किसी के साथ अन्याय व भेदभाव नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें बताया कि उनकी यह कार्रवाई गलत है. कहीं न कहीं गरीब तबके के लोगों को और एक समुदाय विशेष को टारगेट किया जा रहा है. इस पर कलेक्टर ने 44 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. किसी व्यक्त या समुदाय विशेष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लेकिन सलूजा ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल खडे करते हुए इसे गलत बताया है. गौरतलब है कि नरेन्द्र सलूजा को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा श्योपुर जिले के हालात जानने के लिए यहां भेजा गया है. वे इस पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौपेंगे.

Intro:
एंकर
-श्योपुर जिले के कराहल अंचल में एंटी भू-माफिया के दौरान प्रशासन द्वारा हटाए गए अतिक्रमण के दौरान सिख समाज को ही टारगेट करने के आरोप लगने के बाद खड़े हुए बवाल को थामने सीएम कमलनाथ ने सिख समाज का एक प्रतिनिधि मंडल श्योपुर भेजा है। नरेन्द्र सलूजा के नेतृत्व में आए 11 सदस्यीय सिख प्रतिनिधियों ने कराहल के गाँवो में जायजा लेने के बाद प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात की और मीडिया से मुखातिब होते हुए सलूजा ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए है ।सलूजा का कहना है कि
Body:मुख्यमंत्री ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया कि कार्रवाई के नाम पर किसी समुदाय विशेष के लोगों को टारगेट किया जाए। या गरीब तबके के लोगों पर कोई कार्रवाई की जाए। बल्कि उनके द्वारा माफिया मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसके हिसाब से जिन लोगों के द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध रुप से मल्डी और बडी बिल्डिंग बनवा रखी है या अवैध कब्जा कर रखा है उन पर कार्रवाई की जाए। लेकिन प्रशासन द्वारा कराहल इलाके में एंटी माफिया कार्रवाई के नाम पर सिर्फ सिख समुदाय के 14 परिवारों पर कार्रवाई करके उनकी फसलें उजाडी गई, उनके घर तोडकर सरकार की छबि को धूमिल करने का प्रयास किया है। जिसमें निचले स्तर के अधिकारियों की भूमिका है जो बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है।
Conclusion:सलूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के संज्ञान में जब यह पूरा मामला सामने आया कि कार्रवाई के नाम पर श्योपुर के प्रशासन द्वारा सिख समाज के लोगों पर दुर्भावना बश कार्रवाई की है उनके साथ अन्याय किया है तो उन्होंने मुझे बुलाया और मुझे तत्काल निर्देशित किया कि मैं सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर मौके पर जाऊं, किसी के साथ अन्याय न हो, किसी के साथ भेदभाव न हो यह सुनिश्चित करुं। जिसे लेकर मैं प्रदेश के गुरुद्वारा अध्यक्षों को लेकर आज यहां आया और मेंने देखा कि जितने भी पीडित पक्ष है जिन पर कार्रवाई की है। उनके टूटे घर देखे इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की और उन्हे बताया कि उनकी यह कार्रवाई गलत है। कहीं न कहीं गरीब तबके के लोगों को और एक समुदाय विशेष को टारगेट किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने उन्हे बताया कि इस कार्रवाई में कुल 44 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। किसी व्यक्त या समुदाय विशेष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन सलूजा ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल खडे करते हुए इस कार्रवाई को गलत बताया है। गौरतलब है कि नरेन्द्र सलूजा को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा श्योपुर जिले के हालात जानने के लिए यहां भेजा गया है। वह इस पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौपेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री तय करेंगे कि इस मामले में क्या कार्रवाई करनी है।
Last Updated : Jan 7, 2020, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.