ETV Bharat / state

MP Sheopur 5 सरपंच व 55 पंचों के लिए उपचुनाव, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइनें

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 12:45 PM IST

श्योपुर जिले में पंचायत उप चुनाव (MP Sheopur Panchayat By election) को लेकर मतदाताओं में बेहद उत्साह देखा जा रहा है. कड़ाके की ठंड में भी मतदाताओं के जोश पर कोई असर नहीं पड़ा है. जिले की 5 ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. सुबह साढ़े 9 बजे तक ही 35 परसेंट मतदान हो चुका था.

MP Sheopur Panchayat By election
MP Sheopur 5 सरपंच व 55 पंचों के लिए उपचुनाव
MP Sheopur 5 सरपंच व 55 पंचों के लिए उपचुनाव

श्योपुर। जिले में गुरुवार को 5 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 55 वार्ड में पंच पद के लिए उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. 5 डिग्री टेंपरेचर के बीच कड़ाके की ठंड में भी लोग सारे काम का छोड़कर मतदान करने के लिए लाइनों में लगे हैं. युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं भी सारे काम छोड़कर पहले मतदान करना चाहती हैं.

प्रशासन की व्यवस्थाएं दुरुस्त : बता दें कि श्योपुर विकासखंड क्षेत्र की छोटा खेड़ा, सेवापुर, जैनी और विजयपुर विकासखंड क्षेत्र की काठौन व गोपालपुर सहित कुल 5 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए मतदान चल रहा है. वहीं जिले के 55 वार्डों में पंच पद के लिए भी मतदान प्रक्रिया की जा रही है. किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी या उपद्रव की स्थिति ना बने, इसके लिए प्रशासन व पुलिस ने चाकचौबंद इंतजाम किए हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट से लेकर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

हार कर भी 'जीता' सरपंच प्रत्याशी: मात्र एक वोट से हारने के बाद ग्रामीणों ने दिए 11 लाख, जमीन और गाड़ी

युवाओं के साथ ही दिव्यांगों में उत्साह : सुबह 9:30 बजे तक 35% के करीब मतदान जिले की सभी ग्राम पंचायतों में संपन्न हो चुका है. जेनी ग्राम पंचायत से लेकर दूसरे मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. कड़ाके की ठंड में युवाओं से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं सारे कामकाज छोड़कर मतदान करने के लिए केंद्रों पर पहुंचे. दिव्यांग भी बेहद उत्सुक हैं. मतदाताओं का कहना है कि वे सारे काम छोड़कर पहले मतदान करेंगे. क्योंकि उन्हें अपनी ग्राम पंचायत के लिए एक अच्छे उम्मीदवार को वोट देकर जिताना है. नायब तहसीलदार राघवेंद्र सिंह कुशवाह का कहना है कि मतदान को लेकर लोग मतदाता खासे उत्सुक हैं. सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं. मतदान भी तेजी के साथ हो रहा है. इसलिए मतदान का परसेंटेज भी अच्छा है.

MP Sheopur 5 सरपंच व 55 पंचों के लिए उपचुनाव

श्योपुर। जिले में गुरुवार को 5 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 55 वार्ड में पंच पद के लिए उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. 5 डिग्री टेंपरेचर के बीच कड़ाके की ठंड में भी लोग सारे काम का छोड़कर मतदान करने के लिए लाइनों में लगे हैं. युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं भी सारे काम छोड़कर पहले मतदान करना चाहती हैं.

प्रशासन की व्यवस्थाएं दुरुस्त : बता दें कि श्योपुर विकासखंड क्षेत्र की छोटा खेड़ा, सेवापुर, जैनी और विजयपुर विकासखंड क्षेत्र की काठौन व गोपालपुर सहित कुल 5 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए मतदान चल रहा है. वहीं जिले के 55 वार्डों में पंच पद के लिए भी मतदान प्रक्रिया की जा रही है. किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी या उपद्रव की स्थिति ना बने, इसके लिए प्रशासन व पुलिस ने चाकचौबंद इंतजाम किए हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट से लेकर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

हार कर भी 'जीता' सरपंच प्रत्याशी: मात्र एक वोट से हारने के बाद ग्रामीणों ने दिए 11 लाख, जमीन और गाड़ी

युवाओं के साथ ही दिव्यांगों में उत्साह : सुबह 9:30 बजे तक 35% के करीब मतदान जिले की सभी ग्राम पंचायतों में संपन्न हो चुका है. जेनी ग्राम पंचायत से लेकर दूसरे मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. कड़ाके की ठंड में युवाओं से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं सारे कामकाज छोड़कर मतदान करने के लिए केंद्रों पर पहुंचे. दिव्यांग भी बेहद उत्सुक हैं. मतदाताओं का कहना है कि वे सारे काम छोड़कर पहले मतदान करेंगे. क्योंकि उन्हें अपनी ग्राम पंचायत के लिए एक अच्छे उम्मीदवार को वोट देकर जिताना है. नायब तहसीलदार राघवेंद्र सिंह कुशवाह का कहना है कि मतदान को लेकर लोग मतदाता खासे उत्सुक हैं. सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं. मतदान भी तेजी के साथ हो रहा है. इसलिए मतदान का परसेंटेज भी अच्छा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.