भोपाल: एमपी सरकार के एक मंत्री ने नौजवानों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरु किया है. प्रोग्राम का नाम मंत्री के नाम पर ही 'इंटर्नशिप विद नरेन्द्र शिवाजी पटेल' है. इस प्रोग्राम के लिए मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल की विधानसभा से ही 30 नौजवानों का सिलेक्शन किया गया. सात दिन की इस इंटर्नशिप वर्कशॉप में मंत्री इन नौजवानों को ट्रेनिंग देकर इन्हीं में से ब्रांड ग्राम और ब्रांड वार्ड तैयार करेंगे. तीन महीने की इस इंटर्नशिप में अभ्यर्थियों को पहले माह 3 हजार, दूसरे माह 4 हजार, तीसरे माह 5 हजार की राशि के साथ कुल मिलाकर 12 हजार की राशि मानदेय के रूप में दी जाएगी.
पहले बैच में 30 नौजवान, बनेंगे ग्राम एम्बेसडर
भोपाल में इस इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई. तीन महीने के इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में पहले बैच के 30 नौजवानों को शामिल किया गया. इसमें मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल की विधानसभा उदयपुरा के ही युवाओं को सिलेक्ट किया गाया है. पहले बैच में 30 छात्र हैं, जिन्हें राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने व्यवहारिक सामाजिक राजनैतिक नेतृत्व के गुण सिखाए. उन्होंने बताया कि, ''इस इंटर्नशिप के जरिए ग्राम पंचायत और वार्ड में एम्बेसडर बनकर तैयार होंगे. जो लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुनकर विकास का ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे. इसके अलावा इन्हें विभिन्न स्तर पर ट्रेनिंग देकर काम के मौके भी उपलब्ध कराए जाएंगे.''
#InternWithNSP के प्रथम बैच शुभारंभ की तैयारियाँ...#NSP140 pic.twitter.com/o6rvE0YJrU
— Narendra Shivaji Patel (@nsp2106) September 23, 2024
12 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा
राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने बताया कि, ''तीन महीने की इस इंटर्नशिप में अभ्यर्थियों को पहले माह 3 हजार, दूसरे माह 4 हजार, तीसरे माह 5 हजार की राशि के साथ कुल मिलाकर 12 हजार की राशि मानदेय के रूप में दी जाएगी. इसके अतिरिक्त इंटर्नशिप में श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवाओं को 6 हजार रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी.'' साथ में मंत्री पटेल के मुताबिक, चयनित 30 युवाओं का एक साल का इंश्योरेंस भी होगा. पहले बैच की इंटर्नशिप बीजेपी के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक चलेगी.''
" इंटर्नशिप विथ नरेन्द्र शिवाजी पटेल" योजना में चयनित 30 युवाओं के साथ आज भोपाल स्थित 'काशी सेवा सदन' कार्यालय में कार्यशाला संपन्न हुई। कल श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य में 25 सितंबर से इस इंटर्नशिप के प्रथम बैच के कार्य का शुभारंभ करेंगे। सभी युवा अपनी… pic.twitter.com/7oTXvlaF4w
— Narendra Shivaji Patel (@nsp2106) September 24, 2024
Also Read: मोहन यादव का एक आदेश और कलेक्टरों को मिली 'सुपर पावर', अब करेंगे तगड़ी कार्रवाई मोहन यादव सरकार के मंत्रियों और विधायकों की फिर लगेगी 'क्लास', बताई जा रही ये वजह |
600 नौजवानों में से तीस का चयन
योजना में लगभग 600 लोगों ने आवेदन किया था जिसमें से प्रथम बैच में 30 युवाओं का चयन किया गया. आवेदन करने वाले सभी युवाओं को पहले टास्क दिया गया था, जिसे पूर्ण करने वाले युवाओं का ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया. इंटर्नशिप विथ नरेन्द्र शिवाजी पटेल के पहले बैच में 5 युवतियों एवं 25 युवकों का चयन किया गया है.
विकास का ब्लूप्रिंट होगा तैयार
मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने बताया कि, ''जब मुझे एक जनप्रतिनिधि के रूप में कमान मिली है तो मेरा प्रयास है कि क्षेत्र के युवाओं को भी आगे आने का मौका मिलना चाहिए. इसलिए मैंने अपनी विधानसभा के युवाओं के साथ इंटर्नशिप विथ एनएसपी योजना प्रारंभ की है. इस योजना में चयनित युवा राजनीतिक के साथ सामाजिक और व्यवहारिक स्तर पर नेतृत्व का अवसर प्राप्त करेंगे. वह गांव में एनएसपी एम्बेसडर के रूप में कार्य करते हुए पंचायत स्तर पर विकास का ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे. लोगों की समस्याओं को सुनकर सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय कर उनका हल निकालेंगे.''