मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 360 अंकों की गिरावट के साथ 85,211.78 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 26,086.65 पर ओपन हुआ. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सूचकांक रेड में खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, हिंडाल्को, टाटा स्टील, बीपीसीएल बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, नेस्ले, इंफोसिस और एमएंडएम गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया. बीएसई पर सेंसेक्स 230 अंकों की गिरावट के साथ 85,605.23 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 26,175.15 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर टाइटन कंपनी, सन फार्मा, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
सेक्टोरल मोर्चे पर ऑटो, मेटल, फार्मा, आईटी, ऑयल एंड गैस में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई. जबकि रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी और बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी देखने को मिली.