श्योपुर। मलेरिया विभाग ने डेंगू, मलेरिया से बचने के लिए जिले के ग्रामीण इलाकों में मच्छरदानियां बांटी. लेकिन विभाग को जिस कस्बे में मच्छरदानी सबसे पहले बांटनी थीं. वहां विभाग ने अभी तक मच्छरदानियां नहीं बांटी हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने उस कस्बे में मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव तक नहीं कराया है.
मामला मानपुर कस्बे का है जहां पिछले साल मलेरिया और डेंगू के 15 मरीज चिन्हिंत किए गए थे. जिनका इलाज राजस्थान के सवाई माधौपुर, कोटा और जयपुर में करवाया गया था. सीएमएचओ ने इस मामले पर कहा है कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है. अब मामला उनके पास आया है तो वो उसे देखेंगे.