श्योपुर। शहर के गांधी पार्क की जमीन पर ग्राम पंचायत द्वारा दुकानों का निर्माण कराए जाने के विरोध में कई लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है. गुरुवार को कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंड़ेल, जिला अध्यक्ष अतुल चौहान और आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक कुलदीप तोमर ने अपने-अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नाराजगी जताई है. इस दौरान जिला के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पार्क की जमीन पर दुकानों का निर्माण तत्काल रोकने की मांग की है.
मामला सोनीकला कस्बे के गांधी पार्क का है, जहां ग्राम पंचायत द्वारा मनमर्जी से पार्क की जमीन पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है. इसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. इसके बावजूद ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव अपनी मनमानी पर अड़े हुए हैं. इसी के विरोध में कांग्रेसियों और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों के साथ पार्क की जमीन पर दुकानों का निर्माण कराए जाने का विरोध करना शुरू कर दिया है. साथ ही दुकानों का निर्माण नहीं रोकने पर जन समुदाय के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है.
कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंड़ेल ने कहा कि सोनी कला में गांधी पार्क की जमीन पर दबंगों के द्वारा दुकानें बनाई जा रही हैं. जिसे लेकर हमने कलेक्टर से बात की लेकिन कलेक्टर ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर को मामले में ज्ञापन सौंपा है. विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुकानों का निर्माण कार्य नहीं रोका गया और वहां से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से महात्मा गांधी को लेकर उनकी राह पर आंदोलन करेगी.