श्योपुर। एसबीआई बैंक के लॉकर से सोना चोरी मामले में बैंक के कैशियर सहित तीन आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस रोज नए खुलासे कर रही है. इस क्रम में पुलिस ने आरोपी नवीन गुप्ता की पत्नी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 315 ग्राम सोना और दो लाख रुपए जब्त किए गए हैं. साथ ही कैशियर राजीव पालीवाल के घर से 325 ग्राम सोना और स्विफ्ट डिजायर कार व एक्टिवा भी जब्त की गई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्रे का कहना है कि बैंक से गोल्ड चोरी मामले में कल नवीन गुप्ता की पत्नी शालिनी गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 615 ग्राम सोना जब किया गया है और दो लाख रुपय भी जब्त किए गए हैं. इसी मामले में आज राजीव पालीवाल के पास से 325 ग्राम सोना और एक स्विफ्ट डिजायर स्कूटी भी जब्त की गई है.
बैंक के गोल्ड लोन लॉकर से 15 किलो 446 ग्राम सोना चोरी हुआ था. पुलिस ने अब तक 3 किलो 615 ग्राम से ज्यादा सोना और चोरी के सोने के बेचकर जुटाए गए 13 लाख रुपये जब्त कर लिए हैं.