श्योपुर। श्योपुर जिले के वार्ड क्रमांक 8 में 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. मृतक के फांसी का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कच्ची बस्ती निवासी गिर्राज ने अपने परिवार के साथ सुबह बैठकर खाना खाया है. इसके बाद गिरार्ज टीनशेड के एंगल पर दुपट्टे से फांसी लगा ली है. घटना के बारे में परिजनों को पता चला तो फौरन पहुंचकर परिजनों ने फांसी के फंदे से उतारा और इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतक ने फांसी क्यों और किन कारणों के चलते लगाई इस बात का खुलासा नहीं हो सका. परिजनों का आरोप है कि, किसी ने उसकी हत्या की है. वहीं मृतक के भाई का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदि था, नशे में ही उसने यह कदम उठाया है.