ETV Bharat / state

Kuno Cheetah बड़े बाड़े से बाहर हुआ खूंखार तेंदुआ, अब मोदी के चीतों को कोई खतरा नहीं - बड़े बाड़े से बाहर हुआ खूंखार तेंदुआ

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के वन अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर आई है. पिछले करीब 3 माह से वन विभाग के लिए सिरदर्द बना तेंदुआ अंततः रात में बड़े बाड़े से बाहर निकलते वक्त कैमरे में कैद हो गया. अधिकारियों को अब भरोसा हो गया है कि चीतों के बड़े बाड़े में कोई भी तेंदुआ नहीं है. चीतों के नामीबिया से आने के पहले बड़े बाड़े में 5 तेंदुए घुसे हुए थे. जिनमें से 4 तो चीतों के छोड़े जाने के पहले ही बड़े बाड़े से बाहर निकल गए थे. जबकि यह अकेला मादा चीता लंबे से समय से वन विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ था. तेंदुए के बाहर हाे जाने से अब मोदी के चीतों को कोई खतरा नहीं रहा.

dreaded leopard came out of big enclosure
बड़े बाड़े से बाहर हुआ खूंखार तेंदुआ
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:32 AM IST

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को छोटे बाड़ों में छोड़ा था. इसके बाद से इन चीतों को बड़े बाड़ों में छोड़े जाने का सिलसिला चल रहा है. वहीं इन चीतों के बड़े बाड़े में खूंखार तेंदुआ पहले से ही घुसा हुआ था. इस तेंदुए को निकालने के लिए पिछले 3 माह से कूनो वन मंडल के अधिकारियों पसीने छूटे हुए थे. लंबी जद्दोजहद के बाद अब चीतों के बाड़े से तेंदुआ निकल गया.

चीतों के आने के पहले बड़े बाड़े में घुसे थे 5 तेंदुएः मालूम हो कि कूनो पार्क के बड़े बाड़े में चीते लाए जाने के पहले से 5 तेंदुए घुसे थे. जिनमें से 4 तेंदुओं को तो निकाल लिया गया था, लेकिन एक खूंखार मादा तेंदुआ लगातार वन अमले को चकमा दे रहा था. तेंदुए को निकालने के लिए प्रयास जारी थे. पिछले एक सप्ताह से कोशिश और तेज की गई. जिसके तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान और कूनो वन अमले की पैदल टीम के साथ ही ड्रोन कैमरे से तेंदुए को ट्रेस करने का प्रयास किया गया. इसके बावजूद वह विभाग की टीम की नजरों से बचता जा रहा था.

Kuno National Park: बाड़े में छोड़े गए आशा और तिबलिश, जल्द छोड़े जाएंगे 3 और मादा चीते

बाड़े से बाहर निकलते वक्त कैमरे में कैद हुआ तेंदुआः इसके अलावा सतपुड़ा से लाए गए दोनों हाथियों पर बैठकर भी टीम बाड़े में तेंदुए की सर्चिंग की जा रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. इसी बीच, बीती रात पार्क के बड़े बाड़े के बाहर लगे कैमरे में तेंदुआ कैद हो गया. तब जाकर डब्ल्यूआईआई की टीम ने तेंदुए के बड़े बाड़े से बाहर निकलने की पुष्टि की है. कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में छोड़े गए चीतों को अब कूनो नेशनल पार्क की आबोहवा पूरी तरह रास आने लग गई है. कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है कि, बाड़े के बाहर लगे कैमरा में तेंदुआ कैद हुआ है. डब्ल्यूआईआई की टीम ने इसकी पुष्टि भी कर दी है कि तेंदुआ अब बड़े बाड़े से निकल गया है.

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को छोटे बाड़ों में छोड़ा था. इसके बाद से इन चीतों को बड़े बाड़ों में छोड़े जाने का सिलसिला चल रहा है. वहीं इन चीतों के बड़े बाड़े में खूंखार तेंदुआ पहले से ही घुसा हुआ था. इस तेंदुए को निकालने के लिए पिछले 3 माह से कूनो वन मंडल के अधिकारियों पसीने छूटे हुए थे. लंबी जद्दोजहद के बाद अब चीतों के बाड़े से तेंदुआ निकल गया.

चीतों के आने के पहले बड़े बाड़े में घुसे थे 5 तेंदुएः मालूम हो कि कूनो पार्क के बड़े बाड़े में चीते लाए जाने के पहले से 5 तेंदुए घुसे थे. जिनमें से 4 तेंदुओं को तो निकाल लिया गया था, लेकिन एक खूंखार मादा तेंदुआ लगातार वन अमले को चकमा दे रहा था. तेंदुए को निकालने के लिए प्रयास जारी थे. पिछले एक सप्ताह से कोशिश और तेज की गई. जिसके तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान और कूनो वन अमले की पैदल टीम के साथ ही ड्रोन कैमरे से तेंदुए को ट्रेस करने का प्रयास किया गया. इसके बावजूद वह विभाग की टीम की नजरों से बचता जा रहा था.

Kuno National Park: बाड़े में छोड़े गए आशा और तिबलिश, जल्द छोड़े जाएंगे 3 और मादा चीते

बाड़े से बाहर निकलते वक्त कैमरे में कैद हुआ तेंदुआः इसके अलावा सतपुड़ा से लाए गए दोनों हाथियों पर बैठकर भी टीम बाड़े में तेंदुए की सर्चिंग की जा रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. इसी बीच, बीती रात पार्क के बड़े बाड़े के बाहर लगे कैमरे में तेंदुआ कैद हो गया. तब जाकर डब्ल्यूआईआई की टीम ने तेंदुए के बड़े बाड़े से बाहर निकलने की पुष्टि की है. कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में छोड़े गए चीतों को अब कूनो नेशनल पार्क की आबोहवा पूरी तरह रास आने लग गई है. कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है कि, बाड़े के बाहर लगे कैमरा में तेंदुआ कैद हुआ है. डब्ल्यूआईआई की टीम ने इसकी पुष्टि भी कर दी है कि तेंदुआ अब बड़े बाड़े से निकल गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.