ETV Bharat / state

फॉल्ट सही करने खंभे पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर - Operator negligence

विजयनगर के मेवरा गांव में ऑपरेटर की लापरवाही के चलते एक लाइनमैन को करंट लग गया और वह गंभीर रूप से झुलस गया. जिसके बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

फॉल्ट सही करने खंभे पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 12:40 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 1:47 PM IST

श्योपुर। विजयपुर थाना क्षेत्र के मेवरा गांव में ऑपरेटर की लापरवाही के चलते बिजली का फॉल्ट सही करने के लिए खंभे पर चढ़े एक लाइनमैन को करंट लग गया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस गया. उसे विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

फॉल्ट सही करने खंभे पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट

दरअसल, लाइन हेल्पर ज्ञान सिंह जाटव ने फीटर ऑपरेटर चंद्रपाल रावत से लाइन काटने का परमिट लिया था, लेकिन ऑपरेटर ने जहां की लाइन काटनी थी, वहां के बदले कृषि लाइन की बिजली काट दी. जिससे लाइनमैन को करंट लग गया. पास ही स्थित स्कूल में शिक्षकों ने घटना की जानकारी गांव वालों को दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लाइन हेल्पर का आरोप है कि चन्द्रपाल रावत हमेशा शराब के नशे में रहता है, जिसके चलते उसने सही लाइन नहीं काटी.

श्योपुर। विजयपुर थाना क्षेत्र के मेवरा गांव में ऑपरेटर की लापरवाही के चलते बिजली का फॉल्ट सही करने के लिए खंभे पर चढ़े एक लाइनमैन को करंट लग गया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस गया. उसे विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

फॉल्ट सही करने खंभे पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट

दरअसल, लाइन हेल्पर ज्ञान सिंह जाटव ने फीटर ऑपरेटर चंद्रपाल रावत से लाइन काटने का परमिट लिया था, लेकिन ऑपरेटर ने जहां की लाइन काटनी थी, वहां के बदले कृषि लाइन की बिजली काट दी. जिससे लाइनमैन को करंट लग गया. पास ही स्थित स्कूल में शिक्षकों ने घटना की जानकारी गांव वालों को दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लाइन हेल्पर का आरोप है कि चन्द्रपाल रावत हमेशा शराब के नशे में रहता है, जिसके चलते उसने सही लाइन नहीं काटी.

Intro:Body:विजयपुर के दौर्द फीटर मे बिजली विभाग के आँफरेटर की लापरवाही से लाईन हेल्पर लाइन ठीक करते समय झुलसा

विजयपुर के दौर्द फीटर मे बिजली विभाग के आँफरेटर की लापरवाही से लाईन हेल्पर को लगा करेंट ,लाइन हेल्पर ज्ञान सिंह जाटव ने फीटर आँफरेटर चंद्रपाल रावत से परमिट आबादी का लिया ,लेकिन आँफरेटर ने आबादी की जगह कृषि लाईन काट दी और आबादी वाली लाईट नही काटी जिससे लाइन हेल्पर को कंरेट लग गया ,जब पास मे स्कूल मे टीचरो ने बाहर आकर देखा तब गाँव वालो को आवाज लगाई तब लाईन हेल्पर को नीचे से उठाकर विजयपुर अस्पताल इलाज के लिए लेकर आये ,वही घायल लाइन हेल्पर ने कहा कि आँफरेटर चंद्रपाल रावत दारू के नशे मे रहता है ,और अब भी दारू पीकर था मैने परमिट ले लिया फिर भी लाईट नही काटी ,मे जब खंभे पर चढा लाइन ठीक करने करने के लिये तब मुझे तुरंत करेंट लग गया मे करेंट से चिपका रहा थोडी देर बाद मुझे करेंट ने नीचे फैक दिया घायल की हालत गंभीर स्थिति है घायल का इलाज विजयपुर अस्पताल मे जारी है ,घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है घायल को ग्वालियर के लिये रैफर कर दिया

परमिट ऑपरेटर की लापरवाही से मिस्त्री लाइन ठीक करते समय झुलसा ।
घटना दौर्द फीडर के मेवरा गांव की ।
मिस्त्री इलेवन के.व्ही. लाइन पर परमिट लेकर कर रहा था काम ।
विजयपुर क्षेत्र में विजली विभाग की लापरवाही उस वक्त देखने को मिली जब दौर्द फीडर पर मिस्त्री ज्ञानसिंह पुत्र सुरेश जाटव निवासी दौर्द को मेवरा गांव में इलेविन केव्ही लाइन को ठीक करते समय उस समय करंट की चपेट में आ गया जब वह खराब लाइन मेवरा में आबादी लाइन को विधिवत परमिट लेकर लाइन पोल पर चढकर ठीक करने के लिये ऊपर चढा और लाइन से चिपक जाने से ऊपर से नीचे गिरा और बुरी तरह झुलस गया झुलसे हुये मिस्त्री को साथीगण तुरंत विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया है

बाईट.01-ज्ञान सिंह(घायल बिजली कर्मचारी)

पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
Last Updated : Nov 23, 2019, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.