श्योपुर। विजयपुर थाना क्षेत्र के मेवरा गांव में ऑपरेटर की लापरवाही के चलते बिजली का फॉल्ट सही करने के लिए खंभे पर चढ़े एक लाइनमैन को करंट लग गया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस गया. उसे विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, लाइन हेल्पर ज्ञान सिंह जाटव ने फीटर ऑपरेटर चंद्रपाल रावत से लाइन काटने का परमिट लिया था, लेकिन ऑपरेटर ने जहां की लाइन काटनी थी, वहां के बदले कृषि लाइन की बिजली काट दी. जिससे लाइनमैन को करंट लग गया. पास ही स्थित स्कूल में शिक्षकों ने घटना की जानकारी गांव वालों को दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लाइन हेल्पर का आरोप है कि चन्द्रपाल रावत हमेशा शराब के नशे में रहता है, जिसके चलते उसने सही लाइन नहीं काटी.