ETV Bharat / state

कोरोनो वायरस से बचाव के लिए स्व-सहायता समूह निभा रहीं अहम भूमिका

श्योपुर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें मप्र आजीविका ग्रामीण मिशन के स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क और सेनिटाइजर तैयार किया जा रहा है.

important role to protect against Corona virus
कोरोनो वायरस से बचाव हेतु अपनी अहम भूमिका निभा रहे स्वसहायता समूह
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 5:40 PM IST

श्योपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम की दिशा में केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं श्योपुर प्रशासन द्वारा नागरिकों के बचाव के लिए सभी प्रकार के इंतजाम करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. जिसमें मप्र डे-आजीविका ग्रामीण मिशन के स्व-सहायता समूहों द्वारा अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए मास्क और सेनिटाइजर प्रदान करने में सहायक बन रहे हैं.

मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्योपुर द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजर बीमारी के संक्रमण के बचाव की दिशा में जिला प्रशासन की पहल पर मास्क और सेनिटाइजर, साबुन तैयार कर सुरक्षा की दिशा में विभागों की मांग की पूर्ति की जा रही है. जिसके अंतर्गत 68 हजार से अधिक मास्क का निर्माण कर लोगों को दी जा रही है.वहीं स्व-सहायता समूह मास्क, सेनिटाइजर एवं साबुन तैयार करने के बाद इसे भी वितरित करते हैं.

कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर आजीविका मिशन के डीपीएम श्री सोहनकृष्ण मुदगल द्वारा स्व-सहायता समूहों के जरिए मास्क, सेनिटाइजर और साबुन प्रदान करने का काम लगातार जारी है. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में ये मास्क, सेनिटाइजर,साबुन संजीवनी का काम कर रहे हैं.

इसी प्रकार सेनिटाइजर, हैंडवाॅश, साबुन के अलावा हार्पिक, फिनायल भी बनाकर नागरिकों को दिया जा रहा है.जिले के तीनों विकासखंड श्योपुर, कराहल और विजयपुर में स्व-सहायता समूहों द्वारा मास्क प्रदान करने की व्यवस्था के अतंर्गत आजीविका मिशन द्वारा स्व सहायता समूहों की सक्रिय सदस्यों द्वारा इस कठिन घड़ी में न सिर्फ सामाजिक सरोकारों के प्रति अपने दायित्वों का लगन और निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं.

कलेक्टर प्रतिभा पाल मप्र डे-ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने बडे़ पैमाने पर मास्क, सेनिटाइजर और साबुन तैयार कर कोविड-19 के संक्रमण के बचाव की दिशा में किए जा रहे प्रशासनिक कार्यों की सरहाना की है.

श्योपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम की दिशा में केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं श्योपुर प्रशासन द्वारा नागरिकों के बचाव के लिए सभी प्रकार के इंतजाम करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. जिसमें मप्र डे-आजीविका ग्रामीण मिशन के स्व-सहायता समूहों द्वारा अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए मास्क और सेनिटाइजर प्रदान करने में सहायक बन रहे हैं.

मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्योपुर द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजर बीमारी के संक्रमण के बचाव की दिशा में जिला प्रशासन की पहल पर मास्क और सेनिटाइजर, साबुन तैयार कर सुरक्षा की दिशा में विभागों की मांग की पूर्ति की जा रही है. जिसके अंतर्गत 68 हजार से अधिक मास्क का निर्माण कर लोगों को दी जा रही है.वहीं स्व-सहायता समूह मास्क, सेनिटाइजर एवं साबुन तैयार करने के बाद इसे भी वितरित करते हैं.

कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर आजीविका मिशन के डीपीएम श्री सोहनकृष्ण मुदगल द्वारा स्व-सहायता समूहों के जरिए मास्क, सेनिटाइजर और साबुन प्रदान करने का काम लगातार जारी है. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में ये मास्क, सेनिटाइजर,साबुन संजीवनी का काम कर रहे हैं.

इसी प्रकार सेनिटाइजर, हैंडवाॅश, साबुन के अलावा हार्पिक, फिनायल भी बनाकर नागरिकों को दिया जा रहा है.जिले के तीनों विकासखंड श्योपुर, कराहल और विजयपुर में स्व-सहायता समूहों द्वारा मास्क प्रदान करने की व्यवस्था के अतंर्गत आजीविका मिशन द्वारा स्व सहायता समूहों की सक्रिय सदस्यों द्वारा इस कठिन घड़ी में न सिर्फ सामाजिक सरोकारों के प्रति अपने दायित्वों का लगन और निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं.

कलेक्टर प्रतिभा पाल मप्र डे-ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने बडे़ पैमाने पर मास्क, सेनिटाइजर और साबुन तैयार कर कोविड-19 के संक्रमण के बचाव की दिशा में किए जा रहे प्रशासनिक कार्यों की सरहाना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.