श्योपुर। जिला अस्पताल में एक नर्स से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बुधवार को अस्पताल से ड्यूटी करके अपनी साथी नर्स के साथ घर लौट रही स्टॉफ नर्स का एक मनचला पीछा करने लगा. युवक दूसरे दिन भी नर्स का पीछा करके अस्पताल के भीतर तक जा पहुंचा. युवक ने पीछा करते हुए नर्स का नाम, पता और मोबाइल नंबर पूछा. युवक की हरकतों को देखकर नर्स ने उसे फटकार लगाकर पीछा न करने के लिए कहा. मनचला युवक उनका पीछा छोड़ने की बजाए नर्स का हाथ पकड़ने की कोशिश करने लगा.
जैसे ही युवक ने नर्स का हाथ पकड़ा नर्स चिल्लाने लगी, तभी मौके पर मौजूद अस्पताल के गार्ड ने मनचले को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर नर्स से माफी मंगवाकर छोड़ दिया. बाद में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने मनचले को गार्ड से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.