श्योपुर। भाई बहन बकरी चराने के लिए निकले थे. फिर भाई बहन चंबल नहर से फूटी नदी में नहाने गए. लेकिन इसी बीच भाई पानी में डूबने लगा. भाई को डूबता देख बहन ने बचाने की कोशिश की. और दोनों डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने जब पानी से बाहर निकाला तब उनकी मौत हो चुकी थी.
ग्वालियर में दिनभर छाए रहे बादल, बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले
पानी से लबालब भरा हुआ था नरी नाला
शुक्रवार को 10 वर्षीय सुनील और 12 वर्षीय अंजू पुत्री हरिसिंह बाल्मीकि बकरियों को चराने के लिए चंबल नहर कैनाल पर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्हें नहाने का मन हुआ और दोनों भाई बहन नहाने के लिए नहर से सटे हुए नरी नाले के पानी में उतर गए. तभी सुनील गहरे पानी में पहुंचकर गोते खाने लगा. जिसे बचाने के लिए उसकी बहन अंजू भी गहरे पानी में उतर गई. दोनों को तैरना नहीं आता था. इस वजह से वह पानी में डूब गए और जब तक उन्हें बाहर निकाला जा सका, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.