श्योपुर। जिले के विजयपुर में नील गाय शिकार के मामले में पूछताछ करने के नाम पर एक युवक को पकड़कर वनकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. मामले की जानकारी युवक के परिजनों को लगी, तो उन्होंने विजयपुर अस्पताल में पहुंचकर हंगामा कर दिया और वनकर्मियों पर युवक को पूछताछ के नाम पर वन चौकी में बंद करके रात भर पीटने के आरोप लगाए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई, उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की है.
मामला वीरपुर वन परिक्षेत्र का है, जहां करीब 15 दिन पहले किसी के द्वारा वन्य जीव नीलगाय का शिकार किया गया था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने नीलगाय के शव को बरामद करके पीएम के लिए ग्वालियर लैब भिजवा दिया और मामले की जांच शुरु कर दी. इसी मामले में वन विभाग टीम के द्वारा शनिवार को महेश मोघिया निवासी वीरपुर को पूछताछ के लिए वीरपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी के पास लाया गया था. लेकिन वन विभाग टीम के द्वारा पूछताछ के बाद उसे छोड़ा नहीं गया. इसके बाद मारपीट की वजह से जब युवक की हालत ज्यादा खराब हो गई, तो वन विभाग टीम सोमवार को सुबह घायल युवक को लेकर एमएलसी करवाने के बहाने विजयपुर अस्पताल पहुंची, जहां उसके परिजन भी पहुंच गए, जिन्होंने अपने बेटे को गंभीर रुप से घायल अवस्था में देखा, तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा खड़ा करते हुए वन कर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
विजयपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे श्योपुर रेफर कर दिया, लेकिन परिजन वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई होने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने की जिद पर अड़ गए. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तो वहां से रफूचक्कर हो गए, बाद में मौके पर पहुंची विजयपुर थाना पुलिस द्वारा समझाइश देकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर करवाया गया.
परिजनों का आरोप है कि, वन कर्मियों ने उसे आरोप स्वीकार कराने के लिए बेरहमी से पीटा है. जिससे उसकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है. इस मामले में वन परिक्षेत्र के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.
विजयपुर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, यह मामला वन विभाग से संबंधित है. उन्हें जानकारी मिली थी कि, कुछ महिलाएं विजयपुर अस्पताल में हंगामा कर रही हैं. वह घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल नहीं ले जा रही हैं. जिन्हें समझाइश देकर जिला अस्पताल रवाना करवा दिया गया है.