ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी गरीबों को नहीं मिल रहा राशन, सभी योजनाएं यहां हो जाती हैं फेल - सलापुरा गांव

लॉकडाउन के बाद भी कई गरीब परिवारों को राशन नहीं मिल रहा है, प्रशासन की सभी योजनाएं यहां आकर फेल हो जाती हैं.

food grains not being distributed
गरीब परिवारों को नहीं मिला राशन
author img

By

Published : May 17, 2020, 3:11 PM IST

श्योपुर। लॉकडाउन की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश दिया था कि हर गरीब को राशन हर हाल में मिलना चाहिए, चाहे उसके पास गरीबी रेखा का कार्ड हो या नहीं, लेकिन अधिकारियों पर उसका कोई असर नहीं दिख रहा है.

गरीब परिवारों को नहीं मिला राशन

मामला जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर बसे सलापुरा गांव का है, जहां रहने वाले गरीब परिवारों को लॉकडाउन के बाद से अब तक राशन नहीं मिला है, ऐसे में लोग पूरी तरह से मजबूर हो चुके हैं और भूखो मरने की कगार पर पहुंच रहे हैं, ऐसे में कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है, जिससे शासन और प्रशासन फेल होता दिखाई दे रहा है.

इन परिवारों के पास रहने के लिए घर भी नहीं है, गांव में टपरी बना कर के रहने वाले गरीब परिवार मजदूरी कर परिवार पालते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते ये पूरी तरह से टूट चुके हैं, ऐसे में परिवार का गुजारा करना भारी पड़ रहा है और सरकार की किसी भी योजना का लाभ इन गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है.

श्योपुर। लॉकडाउन की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश दिया था कि हर गरीब को राशन हर हाल में मिलना चाहिए, चाहे उसके पास गरीबी रेखा का कार्ड हो या नहीं, लेकिन अधिकारियों पर उसका कोई असर नहीं दिख रहा है.

गरीब परिवारों को नहीं मिला राशन

मामला जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर बसे सलापुरा गांव का है, जहां रहने वाले गरीब परिवारों को लॉकडाउन के बाद से अब तक राशन नहीं मिला है, ऐसे में लोग पूरी तरह से मजबूर हो चुके हैं और भूखो मरने की कगार पर पहुंच रहे हैं, ऐसे में कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है, जिससे शासन और प्रशासन फेल होता दिखाई दे रहा है.

इन परिवारों के पास रहने के लिए घर भी नहीं है, गांव में टपरी बना कर के रहने वाले गरीब परिवार मजदूरी कर परिवार पालते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते ये पूरी तरह से टूट चुके हैं, ऐसे में परिवार का गुजारा करना भारी पड़ रहा है और सरकार की किसी भी योजना का लाभ इन गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.