श्योपुर। लॉकडाउन की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश दिया था कि हर गरीब को राशन हर हाल में मिलना चाहिए, चाहे उसके पास गरीबी रेखा का कार्ड हो या नहीं, लेकिन अधिकारियों पर उसका कोई असर नहीं दिख रहा है.
मामला जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर बसे सलापुरा गांव का है, जहां रहने वाले गरीब परिवारों को लॉकडाउन के बाद से अब तक राशन नहीं मिला है, ऐसे में लोग पूरी तरह से मजबूर हो चुके हैं और भूखो मरने की कगार पर पहुंच रहे हैं, ऐसे में कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है, जिससे शासन और प्रशासन फेल होता दिखाई दे रहा है.
इन परिवारों के पास रहने के लिए घर भी नहीं है, गांव में टपरी बना कर के रहने वाले गरीब परिवार मजदूरी कर परिवार पालते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते ये पूरी तरह से टूट चुके हैं, ऐसे में परिवार का गुजारा करना भारी पड़ रहा है और सरकार की किसी भी योजना का लाभ इन गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है.