श्योपुर। जिले के विजयपुर नगर पालिका स्थित इमली चौक पर लगी डीपी में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे इमली चौक पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि इसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कई घरों के उपकरण फ्यूज हो गए हैं.
गर्मी होने की वजह से लोगों का बाहर निकलना कम था, जिसके चलते डीपी में आग लगते समय आसपास कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था. समय रहते ही नगर वासियों ने सूझ-बूझ से आग पर काबू पाया, जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
डीपी में आग इस तरह लग रही थी कि मानो कोई विस्फोट हो रहा हो. आग लगने से केबल का रबर जलकर नीचे गिरने लगा. खंबे में से बड़ी-बड़ी चिंगारियां निकल रही थीं. डीपी में आग लगने से बिजली फॉल्ट हो गई, जिससे कई घरों के इल्ट्रोनिक उपकरण जैसे टीवी, कूलर और फ्रिज फुंक गए.
डीपी में आग लगने के चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने अपनी सूझ-बूझ से तुरंत आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया, जिससे कोई हादसा ना हो सकें. स्थानीय लोगों का कहना है, उनके द्वारा बिजली विभाग को कई बार डीपी पर आग लगने के लिए सूचित किया गया है, लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे हमेशा हादसे होने का डर बना रहता है. इस मामले में बिजली विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है.
नहीं ली हादसे से सीख
डीपी पर कई बार आग लग चुकी है, विगत वर्ष पहले भी इसी डीपी में आग लगने से करंट फैल गया था, जिससे गाय की मौत हो गई थी. इस डीपी पर कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी बिजली विभाग लापरवाही बरतते हुए इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इससे साफ है कि बिजली विभाग बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.