ETV Bharat / state

आधार कार्ड में गड़बड़ी की वजह से बुजुर्गों को नहीं मिल रही पेंशन

श्योपुर के ग्राम पंचायत धौरेरा गांव के बुजुर्गों को आधार कार्ड में गड़बड़ी की वजह से पेंशन नहीं मिल पा रही है. सुधार करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 12:03 AM IST

Elders are not getting pension
बुजुर्गों को नहीं मिल रही पेंशन

श्योपुर। श्योपुर के ग्राम पंचायत धौरेरा गांव के बुजुर्गों को आधार कार्ड में गड़बड़ी की वजह से न तो पेंशन मिल पा रही है और ना ही किसी सरकारी योजना का लाभी ये बुजुर्ग ले पा रहे हैं. इनके आधार कार्ड में जन्म तारीख गलत प्रिंट हो गई है. जिसकी वजह से ये पेंशन की पात्रता से बाहर हो गए हैं. अब ये बुजुर्ग आधार कार्ड में अपनी उम्र सही करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं.

बुजुर्गों को नहीं मिल रही पेंशन
धोलेरा गांव की रहने वाली कस्तूरी बाई का कहना है कि उनकी उम्र 75 साल की है. लेकिन आधार कार्ड में उनकी उम्र 35 साल प्रिंट हो गई है. जिसकी वजह से पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी को सही करवाने के लिए उनसे मेडिकल सर्टिफिकेट लाने को कहा गया. जिसके लिए कस्तूरी बाई को पहले विजयपुर फिर वहां से उन्हें श्योपुर जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं अस्पताल गईं, तो वहां से उन्हें विजयपुर तहसीलदार के पास जाने लिए कहा गया. ऐसा केवल उनके साथ ही नहीं हुए है, बल्कि गांव के कई बुजुर्गों के साथ भी यही हो रहा है.

तहसीलदार अशोक गोबडिया का कहना है कि, जब आवेदक आधार कार्ड बनवाने जाते हैं, तो उन्हें आपने नाम, उम्र और पाता ध्यान से अंकित कराना चाहिए. ताकि बाद में ऐसी कोई समस्या ना हो. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक मेरे संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं आया है. अगर ऐसे कोई मामला सामने आता है, तो उसे ठीक कराने की कोशिश की जाएगी.

श्योपुर। श्योपुर के ग्राम पंचायत धौरेरा गांव के बुजुर्गों को आधार कार्ड में गड़बड़ी की वजह से न तो पेंशन मिल पा रही है और ना ही किसी सरकारी योजना का लाभी ये बुजुर्ग ले पा रहे हैं. इनके आधार कार्ड में जन्म तारीख गलत प्रिंट हो गई है. जिसकी वजह से ये पेंशन की पात्रता से बाहर हो गए हैं. अब ये बुजुर्ग आधार कार्ड में अपनी उम्र सही करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं.

बुजुर्गों को नहीं मिल रही पेंशन
धोलेरा गांव की रहने वाली कस्तूरी बाई का कहना है कि उनकी उम्र 75 साल की है. लेकिन आधार कार्ड में उनकी उम्र 35 साल प्रिंट हो गई है. जिसकी वजह से पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी को सही करवाने के लिए उनसे मेडिकल सर्टिफिकेट लाने को कहा गया. जिसके लिए कस्तूरी बाई को पहले विजयपुर फिर वहां से उन्हें श्योपुर जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं अस्पताल गईं, तो वहां से उन्हें विजयपुर तहसीलदार के पास जाने लिए कहा गया. ऐसा केवल उनके साथ ही नहीं हुए है, बल्कि गांव के कई बुजुर्गों के साथ भी यही हो रहा है.

तहसीलदार अशोक गोबडिया का कहना है कि, जब आवेदक आधार कार्ड बनवाने जाते हैं, तो उन्हें आपने नाम, उम्र और पाता ध्यान से अंकित कराना चाहिए. ताकि बाद में ऐसी कोई समस्या ना हो. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक मेरे संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं आया है. अगर ऐसे कोई मामला सामने आता है, तो उसे ठीक कराने की कोशिश की जाएगी.

Intro:ऐंकर
श्योपुर, आधार कार्ड होने पर कि सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है लेकिन आधार कार्ड बनते ही सरकारी योजनाओं से वंचित हो जाए ऐसा कहीं सुना नहीं होगा लेकिन जनपद पंचायत विजयपुर की ग्राम पंचायत धौरेरा गांव में रहने वाले बुजुर्गों की पेंशन योजना पर आधार कार्ड ग्रहण बन गया है ऐसा इसलिए क्योंकि आधार बनाते समय जन्म तारीख गलत कर दी जिससे बूढ़े जवान हो गए और पेंशन की पात्रता से बाहर हो गए अब यह बुजुर्ग आधार कार्ड में अपनी उम्र सही करवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे। देखीये ये रिपोर्ट......


Body:वीओ-1
विजयपुर जनपद की धौराहरा ग्राम पंचायत में कैरियर 30 ऐसी बुजुर्ग है जिनकी 60 से लेकर 75 साल तक उम्र है लेकिन इन सभी बुजुर्गों की आधार कार्ड में गलत लिख दी गई है उदास ऐसे समय लिए की सुमित्रा पत्नी करनी आदिवासी की उम्र 62 साल से ज्यादा है लेकिन आधार कार्ड में सुमित्रा की जन्म दिनांक 1 जनवरी 1975 कर दी गई है यानी आधार ने जानकारी रिकॉर्ड के लिए 62 साल की बुजुर्ग सुमित्रा की उम्र 43 साल की कर दी गई है ऐसी ही वैजयंती पत्नी कल्लू आदिवासी लोई पत्नी हरिपाल आदिवासी गंगाराम पुत्र शुक्रिया देवासी जैसे 30 के करीब बुजुर्ग हैं जो आधार में युवा या अंधड़ हो गए हैं बता दें कि पेंशन योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को पेंशन मिलती है।

बाईट-पेहलबन सिंह धाकड़(धोरेरा रहाबासी)
कस्तूरी बाई (मजदूर)
अशोक गोबडिया (तहसीलदार बिजयपुर)



Conclusion:वीओ-2
धोलेरा गांव की पहलवान सिंह धाकड़ सुमित्रा शादी का कहना है कि आधार कार्ड में उम्र सही कराने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट लगता है जिस बनवाने के लिए विजयपुर गई तो वहां से शिवपुर जिला अस्पताल भेज दिया जिला अस्पताल में गई तो वहां से विजयपुर तहसील दार की रिपोर्ट उम्र बढ़ने की कहकर विजयपुर जाने को कह दिया विजयपुर तहसीलदार अशोक गोवलिया का कहना है की आधार कार्ड बनबाते समय व्यक्ति को स्वयं ध्यान देना चाहिये और अगर एसी समस्या है तो हमरे पास कोई सिकायत आयेगी तो मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उम्र सही करायेगे।

वीओ-3
ग्रामीण क्षेत्र के आधार कार्ड में सबसे बड़ी धांधली जन्म दिनांक को लेकर है धौरेरा गांव के जितने भी आधार कार्ड बने हैं उनमें से अधिकांश की जन्म दिनांक 1 जनवरी बता दी गई है जन्म की वर्ष जरूर अलग अलग कर दिया गया है इसके पीछे का कारण यह है कि आधार कार्ड बनाने वाले सेंटर ने एक ही दिन में या आधार कार्ड रजिस्टर्ड किए बिना ग्रामीणों से उनकी उम्र व जन्म दिनांक पूछिए गड़बड़ कर दी।

नोट:अशोक गोबड़िया (तहसीलदार बिजयपुर)की बाईट wrap से भेज रहा हू।

श्योपुर से अमित शर्मा की रिपोर्ट.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.