श्योपुर। तीन दिन पहले हुई बारिश ने नगरपालिका के निर्माण कार्योंं की पोल खोल कर रख दी है. शहर की अंबेडकर कॉलोनी में नगरपालिका के द्वारा कराया गया निर्माण कार्य इतना घटिया क्वालिटी का था कि हल्की बारिश में ही ढह गया.
नगरपालिका सीएमओ आनंद शर्मा का कहना है कि इतनी लागत से बनाया गया नाला की दीवार ढह गई है. इसमें नगरपालिका की कोई गलती नहीं है. ठेकेदार के द्वारा ही फिर से नाले का निर्माण किया जाएगा. ठेकेदार को इस मामले में नोटिस भेजा जा चुका है.
वहींं लोगों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण ही नाले की दीवार गिरी है, क्योंकि उसमें घटिया निर्माण किया जा रहा था. कई बार ठेकेदार को टोका गया. लेकिन ठेकेदार ने एक न सुनी और अपनी मनमानी करता रहा.