श्योपुर। विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़ा गांव में स्थित एक कुएं में किसान की लाश लहूलुहान हालत में मिली. मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताकर थाना परिसर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के अनुशार, 45 वर्षीय नवाब यादव रोज की तरह रात के वक्त अपने घर से खेत पर रखवाली करने गया था, लेकिन सुबह होते ही जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो उसके परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया, लेकिन तब कॉल रिसीव नहीं हुआ. परिजन तत्काल खेत पर पहुंचे, तो देखा कि कुएं के अंदर उसकी लाश पड़ी हुई थी. किसी तरह उसे कुएं से बाहर निकाला गया.
मां ने प्रेमी संग मिलकर की अपनी बच्ची की हत्या
मृतक के मुंह से खून निकल रहा था. हाथ-पैर पर भी हल्के चोट के निशान थे. हालांकि, यह चोट कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया हैं. वहीं परिजनों का आरोप है कि उनसे रंजिश रखने वालों ने ही उनकी हत्या की हैं.