श्योपुर। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून का किसान के साथ कई राजनीतिक दल लगातार विरोध कर रहे हैं. दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसान आंदोलन में कई किसानों की मौत हो चुकी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून का जमकर विरोध किया और नारेबाजी की. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका. जिसके बाद मौके पर पहंची पुलिस ने वाटर कैनन की मदद से पुतला बुझाने की कोशिश की.
कृषि मंत्री के संसदीय क्षेत्र के लोग भी कर रहे विरोध
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर जमकर हमला किया, और कहा कि कृषि मंत्री के संसदीय क्षेत्र के किसान भी इस कानून का जमकर विरोध कर रहे हैं. जो काला कानून इस सरकार ने पास किया है, उसका पूरे देश में जमकर विरोध हो रहा है. लेकिन सरकार कानून को वापस न लेने की जिद पर अड़ी हुई है.