ETV Bharat / state

श्योपुर वासियों को CM शिवराज की बड़ी सौगात, मेडिकल कॉलेज का किया भूमिपूजन - मूंझरी बांध का लोकार्पण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को श्योपुर पहंचे. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन एवं सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन-लोकार्पण किया. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई मंत्री मौजूद रहे.

cm shivraj visit sheopur
सीएम शिवराज ने श्योपुर वासियों को दी सौगात
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 3:33 PM IST

श्योपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को श्योपुर दौरे पर हैं. सीएम ने श्योपुर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और मूंझरी बांध का लोकार्पण किया. उन्होंनें 1 हजार 13 करोड़ रुपए के कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया. सीएम शिवराज भोपाल से विशेष विमान से महाराजपुरा एयरबेस पर उतरे, जहां उनका केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया. इसके बाद सीएम केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हेलीकाप्टर से श्योपुर के लिए रवाना हो गए.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने श्योपुर में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ ही ₹1013 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्री @nstomar जी,श्री @JM_Scindia जी,श्री @vdsharmabjp जी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। pic.twitter.com/cFAXf12Zu6

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्योपुर वासियों को CM शिवराज की सौगात: रविवार को सीएम शिवराज ने श्योपुर में कृषि उपज मंडी जैदा परिसर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि, "श्योपुर वासियों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. जिले में 258 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का आज शिलान्यास हुआ. इसके साथ ही श्योपुर वासियों को 1013 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिल रही है. मध्यप्रदेश की धरती पर विकास की गंगा निरंतर बह रही है और श्योपुर इससे अछूता नहीं है." इसके साथ ही सीएम शिवराज ने 414.79 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले मूंझरी डैम के निर्माण का भूमि पूजन किया. 167.58 करोड़ रुपए लागत की सूची में सिंचाई परियोजना का लोकार्पण भी किया.

इन खबरों पर भी एक नजर:

35 गांवों के किसानों को मिली सौगात: सीएम शिवराज ने श्योपुर के 35 गांवों के किसानों की कृषि भूमि की सिंचाई के लिए बनी चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया. अन्य विकास कार्यों सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग और प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह मौजूद रहे.

श्योपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को श्योपुर दौरे पर हैं. सीएम ने श्योपुर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और मूंझरी बांध का लोकार्पण किया. उन्होंनें 1 हजार 13 करोड़ रुपए के कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया. सीएम शिवराज भोपाल से विशेष विमान से महाराजपुरा एयरबेस पर उतरे, जहां उनका केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया. इसके बाद सीएम केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हेलीकाप्टर से श्योपुर के लिए रवाना हो गए.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने श्योपुर में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ ही ₹1013 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्री @nstomar जी,श्री @JM_Scindia जी,श्री @vdsharmabjp जी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। pic.twitter.com/cFAXf12Zu6

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्योपुर वासियों को CM शिवराज की सौगात: रविवार को सीएम शिवराज ने श्योपुर में कृषि उपज मंडी जैदा परिसर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि, "श्योपुर वासियों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. जिले में 258 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का आज शिलान्यास हुआ. इसके साथ ही श्योपुर वासियों को 1013 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिल रही है. मध्यप्रदेश की धरती पर विकास की गंगा निरंतर बह रही है और श्योपुर इससे अछूता नहीं है." इसके साथ ही सीएम शिवराज ने 414.79 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले मूंझरी डैम के निर्माण का भूमि पूजन किया. 167.58 करोड़ रुपए लागत की सूची में सिंचाई परियोजना का लोकार्पण भी किया.

इन खबरों पर भी एक नजर:

35 गांवों के किसानों को मिली सौगात: सीएम शिवराज ने श्योपुर के 35 गांवों के किसानों की कृषि भूमि की सिंचाई के लिए बनी चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया. अन्य विकास कार्यों सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग और प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.