श्योपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एलआर मीणा पर अजाक थाना पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई भी शुरु कर दी है. सहायक आयुक्त पर स्कूल के प्रधानाचार्य के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है.
एलआर मीणा ने आवासीय विद्यालय ढेंगदा के प्रधानाचार्य बीआर दोहरे के प्रति जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें गाली-गलौच भी की थी. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल के निजी पीए सियाराम मीणा और सहायक आयुक्त एलआर मीणा के बीच हुई चर्चा में निलंबित सहायक आयुक्त बार-बार प्राचार्य बीआर दोहरे को जाति सूचक शब्दों से संबोधित कर उनसे गाली-गलौच करते सुनाई दे रहे थे.
इस पर बीआर दोहरे और एससी वर्ग के लोगों ने दो दिन पहले अजाक पुलिस को ज्ञापन सौंपकर सहायक आयुक्त के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद ऑडियो और अन्य गवाहों के बयानों के बाद अजाक पुलिस ने सहायक आयुक्त के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दी है.