उज्जैन: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गुरुवार को उज्जैन प्रवास के दौरान महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए. इस मौके पर नगर निगम सभापति कलावती यादव ने दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. श्री महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से सत्कार शाखा प्रभारी चंद्रप्रकाश शर्मा ने उपमुख्यमंत्री का अभिनंदन किया.
मंगलनाथ मंदिर पहुंचे राजेंद्र शुक्ल
इसके बाद, उपमुख्यमंत्री ने मंगलनाथ मंदिर में भगवान मंगलनाथ जी के दर्शन किए और विधिपूर्वक भात पूजन में भाग लिया. यह पूजन मंदिर के विद्वान पंडित गोपाल शर्मा और उनके सहयोगी आचार्यों द्वारा वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया. पूजन के पश्चात मंदिर प्रशासक के.के. पाठक ने उपमुख्यमंत्री को अंग वस्त्र और मंगलनाथ भगवान की भव्य तस्वीर भेंट करते हुए मंत्रोच्चार के साथ उनका सम्मान किया.
'बाबा महाकाल के दर्शन मेरे लिए सौभाग्य का क्षण'
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बाबा महाकाल और मंगलनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा के बाद अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा, "यह हर व्यक्ति का सौभाग्य होता है, जब उसे भगवान महाकाल के दर्शन का अवसर मिलता है. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि बाबा महाकाल और मंगलनाथ जी की पूजा करने का अवसर मिला. महाकाल मंदिर का अद्भुत विकास हुआ है, और पूरे देशभर से लोग यहां आने के लिए उत्सुक रहते हैं. दर्शन अविस्मरणीय रहे.''
महाकाल क्षेत्र का विकास अद्वितीय
उप मुख्यमंत्री ने उज्जैन के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में उज्जैन को एक विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल के रूप में तैयार किया जा रहा है. चारों ओर सड़कें फोरलेन से सिक्स लेन में बदली जा रही हैं. जहां आवश्यकता है, वहां फ्लाईओवर भी मंजूर किए गए हैं. घाटों की कमी के कारण जो कठिनाईयां थीं, उन्हें दूर करने के प्रयास शुरू हो गए हैं. अब उज्जैन तक पहुंचना और सुविधाजनक हो जाएगा.
- शिप्रा में पूरे साल स्वच्छ जल प्रवाहित होगा, जल संसाधन मंत्री ने परियोजना की तैयारियों का लिया जायजा
- बाबा महाकाल के दर पर मौनी रॉय, 'नागिन' क्यों बोली-बार-बार आऊंगी, जीवन धन्य हो गया
धार्मिक नगरी में शराबबंदी का ऐतिहासिक कदम
राजेंद्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की घोषणा को साहसिक और ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश धार्मिक दृष्टि से बेहद समृद्ध है. महाकाल, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर जैसे ऐतिहासिक और पवित्र स्थलों पर शराबबंदी की घोषणा बेहद सराहनीय है. यह कदम न केवल इन धार्मिक स्थलों की पवित्रता को बनाए रखेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नई दिशा स्थापित करेगा. मुख्यमंत्री के इस निर्णय की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है.''
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि, ''सरकार का यह निर्णय धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई देगा और उज्जैन समेत पूरे प्रदेश को एक नई पहचान दिलाएगा. "यह संघर्ष अभूतपूर्व और बेहद सफल साबित होगा. मध्यप्रदेश अब धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के लिए देशभर में अग्रणी बनेगा.''