श्योपुर। विजयपुर के बाजार में भीड़ उमड़ रही है दुकानों पर जमकर भीड़ लग रही है दुकानदार सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. जिस पर ईटीवी भारत ने बाजार में पहुंचकर मौके का जायजा लिया, जिसमें बाजार में बहुत भीड़ देखने को मिली और लोग फालतू घूमते नजर आए.
कोरोना के गढ़ माने जा रहे महानगरों से विजयपुर में हजारों मजदूर हाल ही में लौटे हैं, और कुछ मजदूर नगर में होकर पैदल भी निकल रहे है जिनसे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है. फिर भी प्रशासन विजयपुर में लॉकडाउन लागू होने के बाद भी सख्ती नहीं बरत रहा है. इससे बाजारों और सड़कों पर रोजाना सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के अफसर दूसरे राज्यों से लौट रहे मजदूरों से कोरोना फैलने का खतरा बता रहे हैं फिर भी प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराए जाने की बजाए लॉकडाउन में भारी ढ़ील दे रखी है, जिससे लोग कोई काम नहीं होते हुए भी बिना किसी के डर-भय के बाजारों में घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसे हालातों में अगर एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति बाजार में घूम रहे लोगों के संपर्क में आया तो विजयपुर में महामारी फैलने में देर नहीं लगेगी और प्रशासन को यह लापरवाही भारी पड़ जाएगी.
विजयपुर में कोरोना नहीं फैले इसके लिए प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा लॉकडाउन शुरु होने के समय सख्ती जरुर बरती गई, जिसके लिए जगह-जगह बैरिगेट लगाकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया जो हर आने-जाने वाले व्यक्ति को रोककर पूछताछ करने और घर वापस लौटाने का काम करते रहे थे, लेकिन अब बीते 3-4 दिनों से देखा जा रहा है कि प्रशासन और पुलिस विभाग लॉकडाउन के प्रति बिल्कुल भी सख्त नहीं है.
यही वजह है कि पुलिस विभाग द्वारा क्षेत्रों से बैरिगेट हटाना शुरू कर दिया है. नगर में कई जगहों से बैरिगेट हटा दिए गए है और जो पुलिसकर्मी वहां बीते दिनों से ड्यूटी कर रहे थे उन्हें भी वहां से हटा दिए गया है. जहां पुलिसकर्मी तैनात है वह भी लोगों को रोक-टोक नहीं रहे है, जिससे लोगों की भीड़ सड़कों पर चहल-पहल करती दिखाई देने लगी है.