श्योपुर। जिला अस्पताल में डॉक्टर और अन्य स्टाफ से आए दिन अभद्रता और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं, फिर भी पुलिस महकमे द्वारा अस्पताल की पुलिस चौकी में स्टॉफ नहीं बढ़ाया जा रहा है, इससे अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है, ऐसी परिस्थितियों में डॉक्टर व अन्य कर्मचारी ठीक तरह से ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं, अगर हालात नहीं सुधारे गए तो स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ सकती है.
दबंग ने डॉक्टर को मारा थप्पड़
मामला ज़िला अस्पताल की ओपीडी वार्ड का है, जहां एक दबंग युवक ने ड्यूटी कर रहे डॉ. यतेंद्र रावत से न सिर्फ गाली-गलौंच की, बल्कि उसे थप्पड़ भी जड़ दिया. इस हाथापाई की वजह सिर्फ इतनी थी कि, आरोपी युवक लाइन आने की बजाए डॉक्टर के पास सीधे पहुंच गया, जब डॉ. यतेंद्र रावत ने कहा कि, आप लाइन से आएं, तो यह सुनते ही दबंग युवक तैश में आ गया और डॉक्टर को गंदी-गंदी गालियां देते हुए उनके गाल पर तमाचा जड़ दिया, चिकित्सक संभल पाते, इससे पहले ही आरोपी ने उन्हें दूसरा तमाचा भी जड़ दिया, यह देखकर पास के चेंबर में ड्यूटी कर रहे डॉ. योगेश रावत वहां आ गए और युवक को पकड़कर गार्ड के हवाले कर दिया, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.