श्योपुर। मामला कुंवरपुर बस्ती का है, जहां एक झोपड़ी में रखा सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया. जिससे झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सिलेंडर में आग लगते ही दो बच्चों सहित परिवार के सभी 5 सदस्य बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई. कुंवरपुर बस्ती के बंटी आदिवासी की पत्नी सुनीता आदिवासी देर रात को गैस पर खाना बना रही थी, तभी गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई.
सिलेंडर में आग पकड़ते ही कुछ देर बाद सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया. जिसके कारण आग ने विकराल रुप ले लिया. देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि झोपड़ी सहित झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान, 2 क्विंटल गेहूं, 40 पाइप और 30 हजार नकदी सब पूरी तरह जल गया. बंटी आदिवासी बुधवार को ही सिलेंडर रिफिल कराया था. पीड़ित के पास अब अपने परिवार का गुजारा करने के लिए कुछ नहीं बचा है और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है.