श्योपुर। विजयपुर के इमली चौक पर 11केवी का बिजली तार टूट गया, हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है. लॉकडाउन के चलते लोगों का बाहर निकलना कम है और तार जब टूटा तब दो बाइक सवार निकल रहे थे, जोकि बाल-बाल बच गए.
इस हादसे में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है, बीच बाजार से 11 केवी की लाइन गुजरती है, लेकिन विभाग कोई सेफ्टी लाइन नहीं बिछाया है, सेफ्टी लाइन न होने के कारण 11केवी का तार जमीन पर आ गिरा. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत सड़क के दोनों तरफ बैरिगेड्स लगा दिए, जिससे कोई उस तार को छू न पाए, तुरंत बिजली विभाग और पुलिस को सूचना भी दी. तार टूटने के कारण फाल्ट आ गया, जिससे कई घरों के बिजली उपकरण खराब हो गए.
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग से सेफ्टी लाइन लगाने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने इससे गंभीरता से नहीं लिया और लाइन नहीं लगाई. सेफ्टी लाइन नहीं लगने से हर वक्त हादसे का डर बना रहता है.