श्योपुर। कृषि विभाग ने नकली कीटनाशक के संदेह पर विभाग के अधिकारियों ने एक ट्रक को पकड़ा है, जिसमें 10 टन कीटनाशक दवा भरी हुई थी. कृषि विभाग के उप संचालक पी गुजरे ने बताया कि जिस ट्रक को जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया है. वह गुजरात से श्योपुर आया था.
उप संचालक के मुताबिक पकड़े गए ट्रक को प्रशासन ने नकली कीटनाशक के संदेह पर पकड़ा था. आजापुरा में नकली कीटनाशक से भरा हुआ ट्रक खाली हो रहा था तभी प्रशासन को जानकारी मिली कि उस ट्रक में नकली कीटनाशक दवा हो सकती है. जिसके आधार पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर देहात थाने में खड़ कर दिया. कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कीटनाशक दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. उप-संचालक के मुताबिक यदि जांच में कीटनाशक नकली पाई जाती है तो सूरत में गोदाम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कृषि विभाग उप संचालक पी गुजरे का कहना है, कीटनाशक दवाओं का एक ट्रक जब्त किया गया है और इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. अब यह देखना होगा कि कीटनाशक में कितने परसेंट केमिकल पाया जाता है. इस ट्रक में नकली कीटनाशक भरे होने की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है,