शाजापुर| आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान करें इसके लिये प्रशासन की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. होली के मौके पर भी इस जागरूकता अभियान का असर दिखा. शाजापुर में प्रशासन ने होली उत्सव पर भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया.
![voting awareness campaign](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2756133_holi-aware.jpg)
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान 75 फीसदी वोटिंग हुई थी. इससे पता चलता है कि मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. लोकसभा चुनाव में प्रशासन इस वोट प्रतिशत को और बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता कैंपेन चला रहा है, जिसमें होली भी शामिल हो गई है.
होली उत्सव के दौरान स्थानीय बस स्टेंड परिसर पर होली के मौके पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा कैंपेन चलाया गया. इस अभियान में फ्लेक्स-बैनर के जरिये मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया गया.