ETV Bharat / state

शिक्षा राज्यमंत्री के गृहनगर में 8वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल, डीईओ ने केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को हटाया - केंद्राध्यक्ष पुखराज अटनेरिया

स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के गृह जिले शाजापुर से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां एक वायरल वीडियो में मोहन बड़ोदिया विकासखंड के बिजाना गांव में कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा में बच्चे सामूहिक नकल करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आते ही डीईओ विवेक दुबे ने केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को हटाकर जांच समिति का गठन कर दिया है.

mass cheating in 8th exam
शिक्षा मंत्री के गृहनगर में नकल
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 2:28 PM IST

शिक्षा मंत्री के गृहनगर में नकल

शाजापुर। जिले के बिजाना गांव के शासकीय हाईस्कूल का वीडियो इन दिनों एक से दूसरे मोबाइल तक जमकर वायरल किया जा रहा है. यह वीडियो 25 मार्च को बनाया गया है, जब बिजाना गांव के शासकीय हाईस्कूल में कक्षा 8वीं की परीक्षा चल रही थी. वीडियो में परीक्षार्थी बच्चे सामूहिक नकल करते दिख रहे हैं.

25 मार्च का वीडियो, 31 को वायरल हुआ: बीती 25 मार्च को कक्षा 8वीं के विज्ञान विषय की परीक्षा थी. शाजापुर जिले के बड़ोदिया विकासखंड के बिजाना गांव स्थित शासकीय हाईस्कूल में भी यह परीक्षा ली गई. लेकिन इस परीक्षा में परीक्षार्थियों ने जमकर नकल की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसमें साफ दिख रहा है कि बच्चे किताबों और मोबाइल से नकल कर कॉपियां लिख रहे हैं. सामूहिक नकल का यह वीडियो 31 मार्च को वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में बच्चों के पास प्रश्नपत्र भी दिखाई दे रहा है. इस दौरान कोई भी शिक्षक परीक्षा कक्ष में नजर नहीं आ रहा है. बच्चे खुलकर नकल कर रहे हैं. इस वीडियो में बच्चे एक ही टेबल पर नकल करते साफ दिखाई दे रहे हैं.

परीक्षा में लापरवाही से जुड़ीं ये खबरें भी जरूर पढ़ें

दो लोगों पर गिरी गाज: सामूहिक नकल का यह वीडियो डीईओ विवेक दुबे के पास पहुंचा तो उन्होंने बीआरसीसी को शासकीय हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर भेजा. जांच के बाद केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को हटा दिया गया है. डीईओ विवेक दुबे ने बताया, 'वायरल वीडियो 25 मार्च का है, जिसमें प्रथम दृष्टया नकल की जाना प्रतीत हो रहा है. इस मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया है. समिति से 3 दिन में जांच प्रतिवेदन मांगा गया है. प्रतिवेदन मिलने के बाद संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले केंद्राध्यक्ष पुखराज अटनेरिया और सहायक केन्द्राध्यक्ष समीना अंजुम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. परीक्षा सुचारू चलाने के लिए नई नियुक्तियां कर दी गई हैं.'

शिक्षा मंत्री के गृहनगर में नकल

शाजापुर। जिले के बिजाना गांव के शासकीय हाईस्कूल का वीडियो इन दिनों एक से दूसरे मोबाइल तक जमकर वायरल किया जा रहा है. यह वीडियो 25 मार्च को बनाया गया है, जब बिजाना गांव के शासकीय हाईस्कूल में कक्षा 8वीं की परीक्षा चल रही थी. वीडियो में परीक्षार्थी बच्चे सामूहिक नकल करते दिख रहे हैं.

25 मार्च का वीडियो, 31 को वायरल हुआ: बीती 25 मार्च को कक्षा 8वीं के विज्ञान विषय की परीक्षा थी. शाजापुर जिले के बड़ोदिया विकासखंड के बिजाना गांव स्थित शासकीय हाईस्कूल में भी यह परीक्षा ली गई. लेकिन इस परीक्षा में परीक्षार्थियों ने जमकर नकल की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसमें साफ दिख रहा है कि बच्चे किताबों और मोबाइल से नकल कर कॉपियां लिख रहे हैं. सामूहिक नकल का यह वीडियो 31 मार्च को वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में बच्चों के पास प्रश्नपत्र भी दिखाई दे रहा है. इस दौरान कोई भी शिक्षक परीक्षा कक्ष में नजर नहीं आ रहा है. बच्चे खुलकर नकल कर रहे हैं. इस वीडियो में बच्चे एक ही टेबल पर नकल करते साफ दिखाई दे रहे हैं.

परीक्षा में लापरवाही से जुड़ीं ये खबरें भी जरूर पढ़ें

दो लोगों पर गिरी गाज: सामूहिक नकल का यह वीडियो डीईओ विवेक दुबे के पास पहुंचा तो उन्होंने बीआरसीसी को शासकीय हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर भेजा. जांच के बाद केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को हटा दिया गया है. डीईओ विवेक दुबे ने बताया, 'वायरल वीडियो 25 मार्च का है, जिसमें प्रथम दृष्टया नकल की जाना प्रतीत हो रहा है. इस मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया है. समिति से 3 दिन में जांच प्रतिवेदन मांगा गया है. प्रतिवेदन मिलने के बाद संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले केंद्राध्यक्ष पुखराज अटनेरिया और सहायक केन्द्राध्यक्ष समीना अंजुम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. परीक्षा सुचारू चलाने के लिए नई नियुक्तियां कर दी गई हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.