शाजापुर। बुधवार रात शाजापुर-आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर करेड़ी बायपास ओवर ब्रिज पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो थी, वहीं 1000 से ज्यादा मुर्गियां भी जलकर खाक हो गईं.
बता दें कि एक ट्रक में अंगूर भरा हुआ था जो कि नासिक से ग्वालियर जा रहा था, इसमें ट्रक चालक, क्लीनर औैर दो अन्य लोग सवार थे. वहीं दूसरे ट्रक आइसर में मुर्गियां भरी हुई थीं. दोनों ट्रकों की आमने-सामने की इतनी जोरदार भिड़ंत हुई, जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई. आग लगने से अंगूर से भरे ट्रक में बैठे चार व्यक्ति ट्रक में ही जिंदा जल गए, वहीं दोनों ट्रकों की टक्कर से एक व्यक्ति इनकी चपेट में आ गया, उसकी भी मौत हो गई. दूसरे ट्रक में मुर्गियां भरी हुई थी, जिनकी आग लगने से मौत हो गई. लगभग 1000 से ज्यादा मुर्गियां जलकर खाक हो गई. चार फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया और वाहन में फंसे शवों को निकाला गया.