शाजापुर। तौकते तूफान का कहर मंगलवार को शाजापुर जिले में भी दिखाई दिया. यहां दिनभर भीषण गर्मी के बाद देर शाम को आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई. आधे घंटे हुई जोरदार बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया. वहीं कुछ इलाकों में जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. देर शाम हुई झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. तो वहीं ताऊ ते तूफान के कारण तेज आंधी-हवा से दुपाड़ा, मोहन बड़ोदिया, गुलाना, पनवाड़ी में कई बड़े पेड़ जमींदोज हो गए. आंधी-तूफान के कारण शाजापुर के लालपुरा, नईसड़क, सोमवारिया क्षेत्र में एक घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही.
तौकते तूफान का असर, शहडोल में मूसलाधार बारिश
किसानों की फसलें भीगी
शाजापुर जिला प्याज के उत्पादन में अग्रणी माना जाता है. जिसके चलते जिले में अभी प्याज की खुदाई का काम चल रहा है. बेमौसम हुई जोरदार बारिश के कारण शाजापुर, अभयपुर, पनवाड़ी, जलोदा, दुपाड़ा सहित अन्य गांवों में किसानों की खेतों में पड़ी प्याज की फसल भीग गई. जिसके कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा.
फिर बढ़ेगा तापमान
ताऊ ते तूफान के कारण क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ था. आसमान में बादलों का डेरा डला रहने से तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही थी. लेकिन मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बुधवार से मौसम परिवर्तित होगा. जिसके कारण तापमान में फिर से बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी.