शाजापुर। मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो रहा है. जिसके कारण सभी छोटे-बड़े नदी तालाब उफान पर हैं.
बता दें कि पहले लोग बारिश को बुलाने के लिए पूजन पाठ किया करते थे, लेकिन अब लगातार हो रही बारिश को रोकने के लिए पूजन पाठ किया जा रहा हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही किसानों की फसलें भी बारिश के चलते खराब हो रही है.
वहीं शाजापुर के जाहेड़ा गांव के लोगों ने अपने गांव में नदी का पानी ना घुसे और फसलों को अतिवृष्टि से नुकसान ना हो इसलिए उन्होंने बारिश को रुकवाने के लिए नदी का पूजन पाठ किया गया और साथ ही भगवान से बारिश को रोकने के लिए प्रार्थना भी की.