शाजापुर। जिले के सलसलाई थाने में सोमवार को एक युवक ने खुदकुशी की कोशिश की. युवक को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने थाने पर बुलाया था. इसी दौरान उसने आत्महत्या का प्रयास किया. सलसलाई थाने की पुलिस युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई, जहां नायब तहसीलदार ने युवक के बयान लिए. मामले के अनुसार शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़लाय में लाखों की चोरी का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस द्वारा लगातार गांव के युवकों से पूछताछ की जा रही है.
संदेह के आधार पर थाने बुलाया : इसी कड़ी में सोमवार को संदेह के आधार पर संजय पिता लक्ष्मीनारायण को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया था. जहां संजय ने थाने पर बैठकर खुदकुशी की कोशिश की. ऐसा करते हुए एक महिला पुलिसकर्मी ने उसे देख लिया और वरिष्ठों को बताया. इस पर पुलिस द्वारा आनन फानन मे थाने के वाहन से राजगढ़ जिले के सारंगपुर सिविल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे शाजापुर रेफर कर दिया. सलसलाई थाना प्रभारी वीएस देवड़ा ने बताया कि संजय पर 2013 ने भी एक मामला दर्ज हुआ था.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पीड़ित ने ये कहा : संजय को थाने पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जहां उसने सुसाइड करने की कोशिश की. इस मामले में युवक संजय ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि एक महीने पहले से चोरी का मामला चल रहा है. हमें थाने पर बुला लेते हैं और दिनभर बैठाकर रखते हैं. हम काम धंधा करें कि थाने पर यहीं बैठे रहें. उसने बताया कि हमें गालीगलौच भी करते हैं और हाथ-पांव तोड़ने की धमकी भी देते हैं. पुलिस लगातार उसे प्रताड़ित कर रही है. इसलिए सुसाइड करने का प्रयास किया.