शाजापुर। जिले के दो नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण कलेक्ट्रेट परिसर के विवेकानंद कक्ष में संपन्न हुआ. यह आरक्षण प्रक्रिया शुजालपुर नगर पालिका और मक्सी नगर परिषद के वार्डों को लेकर की गई.
कलेक्टर दिनेश जैन, एसडीएम एसएल सौलंकी सहित शुजालपुर और मक्सी के प्रमुख जन प्रतिनिधियों के सामने आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई. प्रक्रिया अनुसार शुजालपुर नगर पालिका और मक्सी नगर परिषद के वार्डों का आरक्षण टोकन निकालकर किया गया. मक्सी नगर परिषद के 15 वार्डों में से 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए. वहीं शुजालपुर नगर पालिका के 25 वार्डों में से 13 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित की गई.