शाजापुर। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा आज शाजापुर के अकोदिया पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि राम-राम बोलना हमारी संस्कृति है, सभ्यता है, राम वह महापुरुष हैं, जिन्होंने अपने पिता को दिए वचन के लिए राजपाठ और सिंहासन छोड़ वनवास ग्रहण किया था. हमारे राम की पहचान को हम दुनिया में फैलाएं और उनकी ही तरह काम करें.
अकोदिया पहुंचे प्रोटेम स्पीकर का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मालवा पगड़ी बांधकर स्वागत किया. वे बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास आयोजित स्वागत समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उज्जैन में रैली पर की गई पत्थरबाजी पर शर्मा ने कहा कि धार्मिक स्थल से पत्थर बरसे उन्हें सरकार को अधिग्रहित करना चाहिए. कानून बनाने पर सरकार विचार करे.
पत्थरबाजी की घटना को अंजाम देने वालों के घरों को जमींदोज किए जाने के लिए शासन को बधाई. धार्मिक यात्रा पर हमला करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा. कांग्रेस कश्मीर के पत्थरबाजों का भी समर्थन करती थी. अब वहां भी पत्थरबाजी बंद है. मध्यप्रदेश में इस तरह की घटनाओं को सख्ती से निपटा जाएगा. जिन धार्मिक स्थलों से बारातों, धार्मिक यात्राओं, रैलियों पर पत्थरबाजी की जाती है. ऐसे स्थलों का शासन द्वारा अधिग्रहण करने के कानून पर विचार किया जाना चाहिए.