शाजापुर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की मंशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में पंच-ज (जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर) अभियान चलाया गया. जिसमें स्थानीय संस्था कंचन वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी के संचालक नवीन वर्मा द्वारा दिए गए 100 फलदार और छायादार पौधों को निर्माणाधीन न्यायाधीश आवास पर रोपा गया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुरेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि पंच-ज अभियान के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए सचेत रहने के लिए प्रेरित किया गया. इसके अतिरिक्त विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पांच जन्य कार्यक्रम जिसके अंतर्गत जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर के संरक्षण व सुरक्षा के लिए विभिन्न उपायों जिसके अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण व संतुलन को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण और अनुपयोगी भूमि पर औषधी पौधा रोपण, भू-संरक्षण, जंगल संरक्षण, जानवर संरक्षण, जल संरक्षण के संबंध में जागरूक किया.