शाजापुर। हरियाली अमावस्या के मौके पर पर विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया. सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर उमावि दुपाड़ा मार्ग में भी पौधारोपण किया गया. प्रचार्य सुरेन्द्र जोशी ने सभी शिक्षकों को पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया.
जिले के शुजालपुर में हरियाली अमावस्या का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. इसके चलते पर्यावरण को हराभरा करने के लिए कई स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुए. बीजेपी नगर मंडल ने मंडी क्षेत्र स्थित शमशान घाट पर पौधरोपण किया. वहीं हनुमान जनकल्याण समिति भीमपुरा ने सलमपुर स्थित हनुमान मंदिर पर पौधरोपण किया. शासकीय एकीकृत शारदा माध्यमिक विद्यालय मंडी परिसर में भी हरियाली अमावस्या पर पौधरोपण किया गया.
महिलाओं ने भी किया पौधरोपण
ग्राम डाबरी में हरियाली अमावस्या पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पौधारोपण किया. जिसमें महिलाओं ने पेड़ पौधों की व्यवस्था कर अपने-अपने घर पर वृक्षारोपण किया. जिसमें कृपा सोशल वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन द्वारा चलाई जा रही जन नेतृत्व विकास परियोजना के तहत डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संतोष मनोरिया, प्रेरक अमर सिंह राजपूत और ग्राम पंचायत डाबरी पूर्व सरपंच सुशीलाबाई ने पौधारोपण किया गया.