शाजापुर। मध्यप्रदेश में मंगलवार को हुए मतदान के बाद बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी ने बीजेपी की जीत का दावा किया है. सांसद ने कहा कि कांग्रेस को बीजेपी की जीत का आभास हो गया है. इसलिए अब कांग्रेस ईवीएम पर सवाल उठा रही है.
सांसद ने कहा कि कांग्रेस जब चुनाव जीत कर आई थी, उस समय ईवीएम को लेकर कोई बात नहीं की. लेकिन अब जनता ने उन्हें नकार दिया है और कांग्रेस के नेताओं को इस बात का आभास हो गया है, तो वह ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 28 सीटों पर ही विजय होगी. प्रदेश में बीजेपी की स्थाई सरकार बनेगी.
बता दें उपचुनाव के दौरान मतदान के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म हो गई है. जिस पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रतिक्रिया दी है. महेंद्र सोलंकी की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित हुई. जिसमें सांसद ने जिले में होने वाले कई कार्यों की समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने पीएचई, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभागों की समीक्षा की और कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए.