शाजापुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब निर्वाचन आयोग मतगणना की तैयारियों में जुटा हुआ है. निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है.शाजापुर जिले में भी मतगणना की तैयारी की जा रही है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण: शाजापुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिले की तीनों विधानसभाओं की मतगणना की जाएगी. मतगणना की तैयारियों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कन्याल ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया.संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: |
मतगणना की तैयारी कैसी: 3 दिसंबर को शाजापुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिले के शाजापुर, शुजालपुर ,और कालापीपल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की जाएगी. मतगणना के लिए कॉलेज में तीन मतगणना हॉल बनाए गए हैं. अलग-अलग हाल में आयोग के निर्देशानुसार हर विधानसभा की मतगणना होगी इसके लिए 14 टेबल ईवीएम मशीनों के लिए लगाई जाएगी. शाजापुर विधानसभा की मतगणना 22 और शुजालपुर और कालापीपल की मतगणना 19 राउंड में होगी.
हर दल के ऐजेंट हैं मुस्तैद: पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर हर दल के राजनीतिक ऐजेंट मुस्तैद हैं और लगातार नजर बनाए हुए हैं. ऐजेंटों के लिए यहां एक स्क्रीन लगाई गई है. जहां से स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जा रही है. वहीं सुरक्षा कर्मचारी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं.
बड़ी LED की मांग: राजनीतिक दलों के एजेंटों और मतगणना में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों से भी कलेक्टर ने चर्चा की. राजनीतिक दलों के लोगों ने बड़ी स्क्रीन की एलईडी लगाने की मांग कलेक्टर से की. जिसके बाद कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिे हैं.